पब्लिश्ड 08:26 IST, August 25th 2024
BREAKING: FIR दर्ज करने के बाद संदीप घोष के घर पहुंची CBI की टीम, 1 घंटे के बाद खोला दरवाजा
FIR दर्ज करने के बाद सीबीआई की टीम सुबह-सुबह पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर पहुंची हैं। इस दौरान सीबीआई की टीम को करीब एक घंटे इंतजार कराया गया।
Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर मामले में सीबीआई एक्शन मोड़ में है। सीबीआई का शिकंजा आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर भी कस रहा है। 10 दिन में लगभग 100 घंटों तक पूछताछ के बाद बीते दिन सीबीआई ने संदीप घोष के खिलाफ दर्ज की। वहीं अब आज (25 अगस्त) को सुबह-सुबह सीबीआई की टीम संदीप घोष के घर पहुंची।
CBI की एंटी करप्शन ब्रांच सुबह बेलाघाट स्थित घर पर छापेमारी के लिए पहुंची। इस दौरान बताया जा रहा था कि वह लापता हो गए हैं। सीबीआई की टीम को काफी इंतजार कराया गया और करीब एक घंटे के बाद के बाद दरवाजा खोला गया। बता दें कि सीबीआई ने शनिवार (24 अगस्त) को ही मामले में संदीप घोष के खिलाफ FIR दर्ज की थीं।
देबाशीष सोम के भी घर पहुंची CBI
कोलकाता में 15 जगहों पर CBI की छापेमारी जारी है। संदीप के करीबी लोगों और उनके ठिकाने पर छापा मारा जा रहा है। सीबीआई की एक टीम फोरेंसिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के फोरेंसिक मेडिसिन एवं टॉक्सिकोलॉजी के डेमोस्ट्रेटर डॉ. देबाशीष सोम के घर पहुंची। जान लें कि अस्पताल के पूर्व उप अधीक्षक अख्तर अली ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए डॉ. देबाशीष सोम का नाम लेकर शिकायत दर्ज कराई है। CBI ने मामले में FIR दर्ज करते हुए जांच तेज कर दी।
संदीप घोष समेत 6 लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट
कोलकाता रेप-मर्डर मामले में बीते दिन ही संदीप घोष समेत कुछ छह लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया है। वारदात की रात ड्यूटी पर मौजूद चार डॉक्टर और एक सिविल वॉलंटियर का पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया है। वहीं, आज मुख्य आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट होने की संभावना है। तकनीकी समस्या की वजह से शनिवार को जेल में उसका परीक्षण नहीं हो सका।
अपडेटेड 08:57 IST, August 25th 2024