sb.scorecardresearch

Published 11:34 IST, December 6th 2024

राज्यसभा में अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर मिले नोट, सदन में हंगामा; कांग्रेस-बीजेपी सांसद भिड़े

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित सीट पर नोटों की गड्डी मिली है। सभापति ने इसकी जानकारी दी।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Cash found on Congress leader Abhishek Manu Singhvi alloted seat in Rajyasabha
राज्यसभा में नोट मिलने के मामले पर हंगामा हुआ। | Image: Sansad TV

Rajya Sabha: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित सीट पर नोटों की गड्डी मिली है। शुक्रवार को राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद उपराष्ट्रपति और सभापति जगदीप धनखड़ ने जानकारी दी कि गुरुवार को सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद जांच के दौरान सुरक्षा अधिकारियों ने सीट संख्या 222 से नोटों की एक गड्डी बरामद की, जो वर्तमान में अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है। उसके बाद सदन में जोरदार हंगामा हुआ है।

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, 'मैं सदस्यों को सूचित करना चाहता हूं कि कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सदन की नियमित जांच के दौरान सुरक्षा अधिकारियों ने सीट संख्या 222 से नोटों की एक गड्डी बरामद की, जो वर्तमान में तेलंगाना राज्य से निर्वाचित अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है। ये मामला मेरे संज्ञान में लाया गया था और मैंने सुनिश्चित किया कि जांच हो और ये जांच चल रही है।'

नाम का खुलासा करने पर खड़गे ने आपत्ति जताई

इसके बाद कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने जवाब दिया और कहा कि सभापति ने कहा कि मामले की जांच हो रही है। जब तक जांच नहीं होती और जब तक सीट पर नोट मिलने की आधिकारिक पुष्टि नहीं होती, तब तक उसका नाम नहीं बोलना चाहिए। बीजेपी के सदस्यों ने इस पर आपत्ति जताई तो खड़गे ने कहा कि आप सब झूठे हैं। ऐसा चिल्ला कर काम करते हैं देश को बदनाम कर रहे हैं। जब तक किसी मामले की जांच चल रही है, उसका नाम नहीं ले सकते।

राज्यसभा में कांग्रेस और बीजेपी सांसद आमने-सामने आए

यहां से बीजेपी और कांग्रेस सदस्यों के बीच बहस शुरू हो गई। राज्यसभा में खड़गे के सवालों पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने जवाब दिया और कहा कि ये जो घटना घटी है, ये घटना बहुत ही असाधारण घटना है। ये सदन की गरिमा पर चोट है। मुझे भरोसा है कि जांच डिटेल में होगी और दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। जेपी नड्डा ने कहा कि ऐसा नहीं होता कि एक मामले पर तीव्रता दिखाए और एक पर मिट्टी डालें। सभी को इस मामले पर निंदा करनी चाहिए। उसके बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नड्डा जी कैसे कह रहे हैं कि मैं मामले को दबा रहा हूं। आप लोग कई सारे मुद्दे दबाते हैं।

फिर खड़गे को जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ये नैरेटिव बनाते हैं विदेश की गतिविधियों पर और सदन की कार्यवाही बाधित करते हैं। फेक नेरेटिव के उपर क्या ये आगे से सदन को बाधित नहीं करेंगे। एक और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्षियों से कहा कि हम लोग सदन चलाना चाहते हैं सर्वसम्मति से चलाना चाहते हैं। आज विपक्ष को वादा करना होगा कि छोटे छोटे मुद्दे उठाकर सदन को बाधित नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें: 'गरिमा गिरने नहीं दूंगा...', सदन में सांसदों के हंगामे पर भड़के स्पीकर

Updated 13:38 IST, December 6th 2024