Published 15:08 IST, November 26th 2024
जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में कार गहरी खाई में गिरी, पुलिसकर्मी की मौत
जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में मंगलवार को एक कार के फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में मंगलवार को एक कार के फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि 2009 बैच के ‘सेलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल’ लियाकत अली आज दोपहर बानी क्षेत्र स्थित अपने घर जा रहे थे, उसी दौरान करदोह गांव के समीप वह अपनी कार पर से नियंत्रण खो बैठे और उनकी गाड़ी खाई में गिर गयी। उन्होंने बताया कि बचावकर्मियों ने खाई से अली का शव निकाला एवं पोस्टमार्टम के लिए एक उपजिला अस्पताल पहुंचाया।
वहीं, उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। बिल्हौर-कटरा मार्ग पर बस और बोलेरो की टक्कर के बाद चीख पुकार मच गई। रात होने के कारण फौरी तौर पर मौके पर कोई नहीं था, लेकिन पीछे से दूसरी कार से आ रहे बराती मंजर देखकर दहल गए। सूचना पर कुछ ही देर में पुलिस पहुंच गई। बोलेरो सवार कुल नौ लोगों में से पांच की मौत हो चुकी थी। इनमें से तीन महिलाओं की गोद में घायल बच्चे बिलख रहे थे। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने इन बच्चों को निकलवाया और सीएचसी पहुंचाया।
सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों समेत सभी घायलों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद बोलेरो में फंसे शवों को निकालने की मशक्कत भी लगभग एक घंटे तक चली। दरअसल, बोलेरो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ और एक तरफ से पीछे तक दबता चला गया। इसके बीच में बैठी महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। बिल्हौर-कटरा राज्य राजमार्ग अब खूनी सड़क बनता जा रहा है। बीते 12 जून, 29 जुलाई और फिर छह नवंबर को हुए हादसों में 21 लोगों की मौत हो चुकी है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 15:08 IST, November 26th 2024