Published 09:55 IST, May 29th 2024
गर्लफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप, तो CA लड़के ने 18% टैक्स के साथ थमाया खर्चे का पूरा हिसाब-किताब; VIRAL
Viral हो रहे पोस्ट के साथ एक्सल शीट की कुछ तस्वीरें शेयर की गई, उसमें देखने मिल रहा है कि CA लड़के ने हर महीने के खर्चे का हिसाब लगाया था।
Viral News: सोशल मीडिया पर हर रोज ऐसा कुछ देखने को मिल जाता है, जो आपका दिन बना देता है। मजेदार पोस्ट और वीडियोज देख चेहरे पर मुस्कान आ ही जाती है। ऐसी ही एक पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप होने पर एक CA बॉयफ्रेंड ने उसे खर्चे का पूरा हिसाब-किताब भेज दिया। वो भी 18% टैक्स के साथ।
सोशल मीडिया पर ये मजेदार पोस्ट काफी वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग खूब मजे लेते नजर आ रहे हैं।
लड़की ने बताई CA लड़के की हरकत
एक्स (ट्विटर) पर @sehahaj नाम के एक अकाउंट से एक पोस्ट किया गया है, जिसमें लड़की ने अपनी रूममेट के बॉयफ्रेंड की इस हरकत के बारे में बताया। लड़की ने पोस्ट में लिखा, "CA में C का मतलब चिंदी चोर। मेरी रूममेट ने एक बार आदित्य नाम के CA को डेट किया था। उसने अपने रिलेशनशिप के दौरान उसने जो भी सारे खर्चों किए, उसकी एक एक्सेल शीट भेज दी।"
18% टैक्स के साथ भेजा पूरा हिसाब-किताब
पोस्ट में आगे बताया गया, "दोनों के बीच सबकुछ ठीक था लेकिन वो इस बात से नफरत करती है कि लड़का उनके बीच खर्च को कैसे संभालता था। वो बिल तो स्प्लिट कराता ही था, साथ ही गिफ्ट भी उसको COD (कैश ऑन डिलीवरी) पर भेजता था। इस वजह से जब दोनों का ब्रेकअप हुा तो तो उसने अपने सभी खर्चों का 18% टैक्स के साथ खर्चे का एक एक्सेल शीट भेज दिया, जिसमें उसका बर्थडे गिफ्ट भी शामिल था लड़के ने आधी इंडी मिंट के भी पैसे का हिसाब लगाया था।"
लड़की ने इस पोस्ट के साथ जो तस्वीरें शेयर की, उसमें देखने मिल रहा है कि CA लड़के ने हर महीने के खर्चे का हिसाब लगाया था। इसमें उसने उनके कैब से लेकर कॉफी के खर्चे और उनकी मूवी डेट से लेकर वेलेंटाइन गिफ्ट के खर्चे को भी शामिल किया।
पूरे हिसाब-किताब के बाद CA बॉयफ्रेंड ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड पर 60635.48 रुपये देने को कहा है और ये भी कहा कि उसे पैसे कैश में चाहिए। लड़की चाहे तो इन पैसों को किस्तों में भी दे सकती है। हालांकि EMI पर हर महीने 4 प्रतिशत की दर से ब्याज लगेगा।
लोगों के आए मजेदार कमेंट्स
सोशल मीडिया पर ये पोस्ट खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों के रिएक्शंस काफी मजेदार हैं। एक यूजर ने कहा, "ब्रो ने 4 प्रतिशत ब्याज के साथ EMI का भी ऑप्शन दिया है। मैं यह नहीं कर सकता।" दूसरे यूजर ने कहा, "भाई ने इन्वेस्टमेंटपर रिटर्न के कॉन्सेप्ट को बहुत गंभीरता से लिया।" अन्य यूजर ने कहा, “भाई को लगा रिलेशनशिप एक बिजनेस है।”
यह भी पढ़ें:
Updated 10:19 IST, May 29th 2024