sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 15:29 IST, January 10th 2024

Paytm की Gift City में 100 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना, जानें क्या है पूरा प्लान

फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने गुजरात के गिफ्ट सिटी में 100 करोड़ रुपये के निवेश करने की योजना बनाई है। वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम का स्वामित्व है।

Edited by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Paytm GIFT City investment
Paytm GIFT City investment | Image: Paytm, Vijay Shekhar Sharma

Paytm Bussiness News: फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने वैश्विक वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र तैयार के लिए गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में 100 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम का स्वामित्व है। कंपनी एक निश्चित अवधि में निवेश करेगी और इसके लिए अपेक्षित मंजूरी मांगेगी।

गिफ्ट सिटी में  वैश्विक वित्तीय केंद्र बनने की योजना

वन97 कम्युनिकेशंस के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा ने एक बयान में कहा, ‘‘ गिफ्ट सिटी एक वैश्विक वित्तीय केंद्र बनने के लिए तैयार है, जो नवाचार के वैश्विक मानचित्र पर भारत की उपस्थिति सुनिश्चित करेगी। गिफ्ट सिटी में रणनीतिक निवेश वैश्विक अवसरों को पेश करते हुए कृत्रिम मेधा-संचालित सीमा पार प्रेषण तथा भुगतान प्रौद्योगिकी परिदृश्य के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम का प्रतिनिधित्व करता है...’’

पेटीएम भारत में निवेश बढ़ाएगा

विजय शेखर शर्मा के बयान के अनुसार, सीमा पार गतिविधि के लिए एक आदर्श ‘इनोवेशन हब’ के रूप में गिफ्ट सिटी के साथ पेटीएम भारत में निवेश करने के इच्छुक दुनिया भर के उपयोगकर्ताओं के लिए नई प्रौद्योगिकी का आविष्कार तथा निर्माण करने की अपनी सिद्ध क्षमता का इस्तेमाल करेगा। नया समाधान और प्रौद्योगिकी आधार प्रदान करने के लिए पेटीएम गिफ्ट सिटी में एक विकास केंद्र स्थापित करने की भी योजना बना रहा है। शर्मा ने कहा, ‘‘ इसके अलावा हम एक समर्पित विकास केंद्र स्थापित करने के लिए इस निवेश का लाभ उठाने का इरादा रखते हैं।’’ बयान में कहा गया, केंद्र से नौकरियों का सृजन होगा।

यह भी पढ़ें: चार साल के बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिखी कातिल मां की क्रूरता

अपडेटेड 15:29 IST, January 10th 2024