sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:15 IST, January 24th 2024

केनरा बैंक का दिसंबर तिमाही का मुनाफा 29 प्रतिशत उछलकर 3,656 करोड़ रुपये पर

सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में 29 प्रतिशत उछलकर 3,656 करोड़ रुपये रहा। बैं

Edited by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
Canara Bank
केनरा बैंक | Image: canarabank.com

Canara Bank profit: सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में 29 प्रतिशत उछलकर 3,656 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने बुधवार को यह जानकारी दी। बैंक का बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में शुद्ध लाभ 2,832 करोड़ रुपये रहा था।

केनरा बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 32,334 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 26,218 करोड़ रुपये थी। बैंक की शुद्ध ब्याज आय दिसंबर, 2023 तिमाही में 9.5 प्रतिशत बढ़कर 9,417 करोड़ रुपये हो गई।

संपत्ति की गुणवत्ता के बारे में बैंक ने कहा कि उसकी सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) दिसंबर, 2023 के अंत तक घटकर सकल ऋण का 4.39 प्रतिशत हो गई, जो एक साल पहले 5.89 प्रतिशत थी। इसी तरह, शुद्ध एनपीए या खराब ऋण समीक्षाधीन तिमाही में घटकर 1.32 प्रतिशत पर आ गया, जो दिसंबर, 2022 के अंत में 1.96 प्रतिशत था। 

अपडेटेड 19:15 IST, January 24th 2024