पब्लिश्ड 12:00 IST, January 27th 2025
MLA उमेश शर्मा के दफ्तर पर गोलियों के निशान, पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन ने हथियारबंद समर्थकों के साथ की थी अंधाधुन गोलीबारी
उत्तराखंड की खानपुर विधानसभा से विधायक उमेश शर्मा के दफ्तर पर की गई गोलीबारी के निशान दीवारों और शीशों पर मौजूद हैं।
उत्तराखंड की खानपुर विधानसभा से विधायक उमेश शर्मा के दफ्तर पर की गई गोलीबारी के निशान दीवारों और शीशों पर मौजूद हैं। रिपब्लिक भारत जब उमेश खानपुर विधायक के दफ्तर पहुंचा तो वहां साफ देखा जा सकता था कि किस तरह गोलियां चलाई गई हैं। दीवारों के ऊपर गोलियों के निशान, खिड़कियों और शाशों पर निशान बता रहे हैं कि अगर हमले के वक्त विधायक मौजूद होते तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।
आपको बता दें कि बीते दो दिनों से हरिद्वार जिले के रुड़की इलाके में खानपुर के विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच जुबानी जंग चल रही थी देखते ही देखते इस जंग में गोलीबारी की नौबत तक आ गई। इस मामले में हरिद्वार पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है।
दोनों नेताओं के शस्त्र लाइसेंस रद्द, सुरक्षा वापस ली गई- पुलिस
खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच हुई गोलीबारी के बीच हरिद्वार पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने इस मामले में मीडिया से बातचीत में कहा कि जिले में किसी भी तरह की गुंडई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा दोनों नेताओं के खिलाफ हरिद्वार पुलिस ने अलग-अलग मामलों में एफआईआर दर्ज की है और सख्त एक्शन लेते हुए दोनों नेताओं के शस्त्र लाइसेंस भी कैंसिल कर दिए गए हैं। इसके अलावा इन दोनों नेताओं की सुरक्षा भी वापस ले ली गई है। इनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी आज से पुलिस लाइन में वापस बुला लिए जाएंगे।
क्या है पूरा मामला?
रविवार (26 जनवरी) को खानपुर विधानसभा से विधायक उमेश कुमार के कार्यालय में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर हंगामा किया और तोड़ फोड़ की। इस दौरान वहां पर मौजूद कर्मचारियों के साथ भी पूर्व विधायक ने मारपीट की और गाली-गलौज की। पूर्व विधायक चैंपियन का जब इतने से भी मन नहीं भरा तो उन्होंने उमेश कुमार के कार्यालय पर बाहर से कई राउंड फायरिंग की और वहां से फरार हो गए। इस बात की जानकारी जैसे ही उमेश कुमार को मिली वो अपने कार्यालय पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी देकर एफआईआर दर्ज करवाई। जिसके बाद देहरादून से पूर्व विधायक को गिरफ्तार भी कर लिया गया।
अपडेटेड 12:00 IST, January 27th 2025