sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:51 IST, January 11th 2025

MP से लेकर गुजरात तक गरजा बुलडोजर, अवैध निर्माण पर ताबड़तोड़ एक्शन; उज्जैन में मस्जिद क्षेत्र में तोड़े गए 257 मकान

महाकालेश्वर मंदिर के पास स्थित निजामुद्दीन कॉलोनी में 257 मकानों पर बुलडोजर चलाया गया। यह कार्रवाई महाकाल विस्तारीकरण योजना के तहत की गई।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
bulldozer action in mp-gujarat
bulldozer action in mp-gujarat | Image: Republic

Bulldozer Action: अवैध अतिक्रमण पर देशभर में ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। शनािवार (11 जनवरी) को मध्य प्रदेश से लेकर गुजरात तक अलग-अलग राज्यों से बुलडोजर गरजा। उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर के विस्तारीकरण को लेकर बड़ा एक्शन हुआ। यहां 257 मकानों को तोड़ा गया।

वहीं, गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले के बेट द्वारका में अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। यहां भी 40-50 अवैध निर्माणों पर एक्शन हुआ।

उज्जैन में प्रशासन का बड़ा एक्शन

महाकाल की नगरी में महाकालेश्वर मंदिर के पास स्थित निजामुद्दीन कॉलोनी में 257 मकानों पर बुलडोजर चलाया गया। यह कार्रवाई महाकाल विस्तारीकरण योजना के तहत की गई। बता दें कि मंदिर का विस्तार किया जाना है और इसके लिए वहां आसपास के 500 मीटर क्षेत्र में आने वाले 250 से ज्यादा घरों को जमींदर किया गया। वहां मौजूद तकिया मस्जिद को भी गिराया गया।

लोगों को मकान खाली कराने का नोटिस पहले ही दे दिया गया था। उस जगह को खाली करने के लिए रहवासियों को 66 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जा रहा है। इसमें से 32 करोड़ रुपये पहले ही दिए जा चुके हैं। महाकालेश्वर मंदिर के पास इस बुलडोजर एक्टर के दौरान 200 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवान मौके पर तैनात रहे।

बेट द्वारका में 40-50 अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर

वहीं, देवभूमि द्वारका जिले के बेट-द्वारका में भी फिर प्रशासन की ओर से बुलडोजर चलाया गया। बेट द्वारका के बलपर इलाके में करीब 45-50 अवैध रेसिडेंशियल और कॉमर्शियल स्ट्रक्चर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। बेट द्वारका के कोस्टल एरिया में बुलडोजर एक्शन हुआ। साल 2022 में बेट द्वारका से ही डिमोलिशन ड्राइव की शुरुआत हुई थी जिसके बाद देवभूमि कच्छ , पारबबदार, जूनागढ़ सहित कई जिलों में अवैध निर्माणों पर एक्शन लिया गया।  

द्वारका में डिमोलिशन का ये दूसरा राउंड है क्योंकि 2022 में हुए डिमोलिशन के बाद हुए री-सर्वे में कई और अवैध निर्माणों की जानकारी मिली थी। बताया जाता है कि कोस्टल एरिया में कई प्रकार की अवैध गतिविधियों का केंद्र बनते जा रहे थे। इस बार यहां 40-50 अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया गया। 

यह भी पढ़ें: 'लिट्टी चोखा खाएंगे, केजरीवाल को...' फेक वोटर रजिस्ट्रेशन को लेकर बीजेपी का आप मुखिया के घर पर प्रदर्शन

अपडेटेड 14:53 IST, January 11th 2025