पब्लिश्ड 07:29 IST, January 24th 2025
LIVE UPDATES/ बजट से पहले वित्त मंत्री की मौजूदगी में होगी हलवा सेरेमनी, नासिक दौरे पर रहेंगे अमित शाह; पढ़ें हर अपडेट
India News Live: साल 2025 का बजट पेश करने से पहले आज हलवा सेरेमनी का आयोजन है। पूर्ण बजट की तैयारी प्रक्रिया के अंतिम चरण को दर्शाने वाली पारंपरिक हलवा सेरेमनी शुक्रवार शाम को नॉर्थ ब्लॉक में आयोजित की जाएगी। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के नासिक दौरे पर रहेंगे। दिल्ली चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में तेज हमले का दौर जारी है।
साल 2025 का बजट पेश करने से पहले आज हलवा सेरेमनी का आयोजन रख गया है। पूर्ण बजट की तैयारी प्रक्रिया के अंतिम चरण को दर्शाने वाली पारंपरिक हलवा सेरेमनी शुक्रवार शाम को नॉर्थ ब्लॉक में आयोजित की जाएगी। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के नासिक दौरे पर रहेंगे। वह प्रसिद्ध त्र्यंबकेश्वर जाएंगे और दर्शन-पूजन करेंगे। दिल्ली चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में हमले का दौर जारी है। आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस में वार-पलटवार तेज हो गया है।
14:15 IST, January 24th 2025
भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट, 8 लोगों की मौत- नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट पर कहा, "भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट हुआ है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है और 7 लोग घायल हैं।"
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुए विस्फोट में जान गंवाने वालों को एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
14:14 IST, January 24th 2025
आप-दा सरकार ने बड़े-बड़े वादे किए, अब डबल इंजन सरकार को मौका दे- सीएम धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "यहां 10 साल तक जो आपदा सरकार रही, उसने बड़े-बड़े वादे किए थे, दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाएंगे, यमुना को साफ करेंगे लेकिन उन्होंने ये वादे पूरे नहीं किए। लोगों को लगता है कि 10 साल में दिल्ली में जो विकास होना चाहिए था, वह नहीं हुआ। आज देश में लोग डबल इंजन की सरकार को मौका दे रहे हैं, उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार में तेजी से विकास हुआ है। हरियाणा, महाराष्ट्र हर जगह डबल इंजन की सरकार बन रही है। यहां भी डबल इंजन की सरकार बनेगी और तेज गति से विकास होगा।"
14:10 IST, January 24th 2025
केजरीवाल की हत्या की साजिश के पीछे दो खिलाड़ी- सीएम आतिशी
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, "...इस साजिश के पीछे दो खिलाड़ी हैं - एक भाजपा के कार्यकर्ता हैं जो दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हैं और उन पर पत्थरबाजी करते हैं, दूसरे खिलाड़ी दिल्ली पुलिस है जो भाजपा और अमित शाह के अधीन आती है। भाजपा और दिल्ली पुलिस की मिलीभगत से अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रची जा रही है..."
13:18 IST, January 24th 2025
जो संपत्ति के चक्कर में पड़े वह सच्चा समाजवादी नहीं- सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "...डॉ. राम मनोहर लोहिया ने समाजवादियों के लिए एक बात कही थी कि जो संपत्ति के चक्कर में पड़े वह सच्चा समाजवादी नहीं है। ये आज के समाजवादी सिर्फ संपत्ति में उलझे हुए हैं, खाली प्लॉट पर इनके झंडे हर जगह लगते थे, इनके झंडे अपराधियों और माफियाओं को बचाने के लिए थे... जब देश और दुनिया महाकुंभ के लिए प्रयागराज की ओर आकर्षित हो रही है, तब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष महाकुंभ को लेकर रोज दुष्प्रचार करते हैं..."
13:17 IST, January 24th 2025
आयुध फैक्ट्री विस्फोट पर सीएम फडणवीस बोले- 13 से 14 मजदूरों के फंसे...
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भंडारा स्थित आयुध फैक्ट्री में हुए विस्फोट पर कहा, "भंडारा जिले में आयुध फैक्ट्री में हुए विस्फोट में छत गिरने से 13 से 14 मजदूरों के फंसे होने की खबर है। अभी तक मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दुर्भाग्य से एक मजदूर की मौत हो गई है। 5 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर हैं और हर तरह की मदद की जा रही है। बचाव कार्य के लिए SDRF और नागपुर नगर निगम की टीमों को भी बुलाया गया है और वे जल्द ही पहुंच जाएंगी। जिला प्रशासन रक्षा बलों के साथ समन्वय में बचाव कार्य में लगा हुआ है। चिकित्सा सहायता के लिए भी टीमों को तैयार रखा गया है। मैं इस घटना में जान गंवाने वाले व्यक्ति को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।"
13:17 IST, January 24th 2025
महाराष्ट्र के भंडारा स्थित आयुध फैक्ट्री में विस्फोट
महाराष्ट्र के भंडारा जिले में शुक्रवार को सुबह एक आयुध फैक्टरी में विस्फोट हो जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं घटना के समय फैक्टरी में मौजूद कर्मियों की खोज एवं बचाव के लिए अभियान जारी है। जिलाधिकारी संजय कोल्टे ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब साढ़े 10 बजे आयुध के परिसर में हुआ।
12:24 IST, January 24th 2025
AAP भ्रष्टाचार और VIP कल्चर में लिप्त पार्टी- तरुण चुघ
भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा, "अन्ना आंदोलन से VIP कल्चर, भ्रष्टाचार खत्म करने के नाम पर शुरू हुई आम आदमी पार्टी अब गुंडों, माफियाओं और अपराधियों द्वारा भय, भ्रष्टाचार और VIP कल्चर में लिप्त पार्टी बन गई है... जिस तरह से मोटरसाइकिलों पर मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर बिना हेलमेट पुलिसकर्मियों को धमकाया जा रहा था, उससे साफ है कि आम आदमी पार्टी अपना अक्स खो चुकी है..."
12:23 IST, January 24th 2025
बिहार की जनता तेजस्वी यादव पर भरोसा करने वाली नहीं है- ललन सिंह
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, "बिहार में कानून अपना काम करता है। कोई भी घटना होती है तो पुलिस कार्रवाई करती है, कानून अपना काम करता है। तेजस्वी यादव के पिता और माता ने 15 साल तक बिहार पर राज किया, उस समय बिहार में कानून व्यवस्था इतनी अच्छी थी कि यहां अपहरण उद्योग चलता था। सूर्यास्त के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलना चाहता था...चाहे वे कुछ भी करें, बिहार की जनता उन पर भरोसा करने वाली नहीं है।"
11:40 IST, January 24th 2025
बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने संजय राउत के बयान को बताया स्टंजबाजी
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत के बयान पर कहा, "संजय राउत पिछले ढाई साल में की गई सभी भविष्यवाणियां दूसरे दिन भूल जाते हैं। अगर वह मीडिया में बने रहने के लिए स्टंटबाजी करना चाहते हैं, तो उन्हें करने दें..."
11:40 IST, January 24th 2025
महाराष्ट्र को जल्द ही तीसरा उपमुख्यमंत्री मिलेगा- संजय राउत
शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "...महाराष्ट्र को जल्द ही तीसरा उपमुख्यमंत्री मिलेगा। यह उनमें (एकनाथ शिंदे शिवसेना) से कोई होगा..."
11:39 IST, January 24th 2025
PM ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर मनोबल बढ़ाया- विजय सिन्हा
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "गरीबों के प्रति पूरी तरह समर्पित जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसे लोगों का मनोबल बढ़ाया है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री उनसे प्रेरणा लेकर 'सबका साथ, सबका विकास' की भावना के साथ आगे बढ़ते हैं..."
उन्होंने आगे कहा, "सरकार पूरी सजगता के साथ कानून का राज स्थापित कर रही है। गलत काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, प्रशासन ईमानदारी से काम कर रहा है।"
10:53 IST, January 24th 2025
पूर्व विधायक अनंत सिंह से जुड़ी गोलीबारी की घटना पर क्या बोले सम्राट चौधरी?
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "प्रधानमंत्री हमेशा बिहार आते हैं, हमने उनसे फरवरी में आने का अनुरोध किया है और वे कई चीजों की सौगात देंगे।"
पूर्व विधायक अनंत सिंह से जुड़ी गोलीबारी की घटना पर उन्होंने कहा, "कार्रवाई चल रही है। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।"
10:52 IST, January 24th 2025
नीतीश कुमार के राज में हर अपराधी को मिलेगी सजा- गिरिराज
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, "...ये वही तेजस्वी यादव हैं जो लालू यादव के बेटे हैं। इन्हें घर में पिताजी से पूछना चाहिए, तब नवविहात दिन में बाहर निकलने से डरते थे। अब वह जंगलराज नहीं आएगा। नीतीश कुमार के राज में हर अपराधी को सजा मिलेगी।"
10:51 IST, January 24th 2025
मां अहिल्या की जयंती पर नर्मदा तट पर होगी MP कैबिनेट की बैठक- CM
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मां अहिल्या की 300वीं जयंती के अवसर पर हम मां अहिल्या की राजधानी मां नर्मदा के तट पर कैबिनेट बैठक करने जा रहे हैं। साथ ही मातृ शक्ति के सशक्तिकरण की दिशा में एक मिशन का भी लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही धार्मिक नगरों में शराबबंदी के बड़े फैसले की ओर हम आगे बढ़ रहे हैं... हम कई ऐसे फैसले लेने जा रहे हैं, जिससे मां अहिल्या की 300वीं जयंती के अवसर पर होने वाली कैबिनेट बैठक सार्थक होगी..."
09:45 IST, January 24th 2025
'चुनाव नजदीक इसलिए वोट बैंक की राजनीति...' BJP का आरोप
भाजपा नेता आर.पी. सिंह ने कहा, "पिछले 10 सालों में उनकी (अरविंद केजरीवाल की) टीम कोई काम नहीं कर पाई, कोई योजना पेश नहीं कर पाई। अब क्योंकि चुनाव नजदीक हैं, उन्हें वोट बैंक की राजनीति के लिए कुछ कहना है, तो वो कह रहे हैं। क्या उन्होंने जो वादे किए थे, उनमें से कोई काम हुआ? वे खुद कहते थे कि नल से जल देंगे, लेकिन अब वो टीवी चैनलों पर जाकर कहते हैं कि वे मानते हैं कि वे नल से जल नहीं दे पाए। वे खुद मानते हैं कि दिल्ली की सड़कों में गड्ढे हैं, वे खुद मानते हैं कि वे यमुना को साफ नहीं कर पाए... जो काम उन्हें करने थे, उनमें से एक भी उन्होंने नहीं किया..."
09:44 IST, January 24th 2025
संगम घाट पर हुई आरती
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम घाट पर सुबह की आरती की गई।
09:41 IST, January 24th 2025
मुख्यमंत्री रेड्डी दावोस से लौटे हैदराबाद
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी दावोस से हैदराबाद लौटे। उन्होंने स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच में भाग लिया।
08:45 IST, January 24th 2025
नोएडा में कैसी है गणतंत्र दिवस की तैयारी?
76वें गणतंत्र दिवस की तैयारियों पर संयुक्त सीपी कानून एवं व्यवस्था नोएडा, शिवहरि मीणा ने कहा, "गौतम बुद्ध नगर पुलिस द्वारा गणतंत्र दिवस के लिए व्यापक सुरक्षा मानक तैयार किया गया है, जिसके तहत एक तरफ हमने दिल्ली पुलिस के सभी अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की है, वहीं दूसरी तरफ सभी बॉर्डर पर चेकिंग की जा रही है...इसके अलावा 9 जगहों पर एंटी ड्रोन सिस्टम के तहत सुरक्षा टीम को तैनात किया गया है...लगातार चेकिंग चल रही है ताकि सुरक्षा व्यवस्था बहुत अच्छी रहे और ट्रैफिक मैनेजमेंट भी किया जा रहा है..."
08:44 IST, January 24th 2025
संजय सेठ ने परेड में भाग लेने वाले कलाकारों से की बात
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने 76वें गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले झारखंड के कलाकारों से बातचीत की। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा, "झारखंड के लिए यह सौभाग्य की बात है कि राज्य के लोग प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति के सामने प्रस्तुति देंगे...यह उनके लिए गौरव की बात है..."
08:43 IST, January 24th 2025
त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालु लगा रहे पवित्र डुबकी
श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पर एकत्रित हुए। ड्रोन वीडियो संगम घाट से है।
07:28 IST, January 24th 2025
नासिक दौरे पर जाएंगे अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज महाराष्ट्र के नासिक दौरे पर रहेंगे। यहां वह प्रसिद्ध त्र्यंबकेश्वर जाएंगे और दर्शन-पूजन करेंगे। जानकारी के मुताबिक, शाह दोपहर में मुंबई के लिए रवाना होंगे।
07:28 IST, January 24th 2025
बजट से पहले हलवा सेरेमनी का आयोजन
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो रहा है। 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश करेंगी। बतौर वित्त मंत्री यह उनका आठवां बजट होगा। पूर्ण बजट की तैयारी प्रक्रिया के अंतिम चरण को दर्शाने वाली पारंपरिक हलवा सेरेमनी शुक्रवार शाम को नॉर्थ ब्लॉक में आयोजित की जाएगी। बजट हलवा सेरेमनी भारतीय वित्त मंत्रालय की एक पारंपरिक और प्रतीकात्मक रस्म है, जो हर साल केंद्रीय बजट पेश करने से पहले आयोजित की जाती है।
07:28 IST, January 24th 2025
CM योगी करेंगे युवा उद्यम विकास अभियान की शुरुआत
आज उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ युवा उद्यम विकास अभियान की शुरुआत करेंगे।
अपडेटेड 14:15 IST, January 24th 2025