पब्लिश्ड 07:37 IST, July 23rd 2024
आम बजट से पहले शेयर बाजार में बड़ा उथल-पुथल, क्या 4 जून की तरह फिर आएगी गिरावट?
Union Budget 2024: आम बजट से पहले शेयर मार्केट में बड़ा उथल-पुथल मचा हुआ है। अटकलें हैं कि शेयर मार्केट में एक बार फिर से गिरावट आने वाली है।
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश होने जा रहा है। देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सदन में बजट पेश करेंगी। देश की जनता की निगाहें मोदी सरकार के बजट के पिटारे पर है। ऐसे में शेयर बाजार में भी उथल-पुथल मची हुई है। उम्मीद की जा रही है कि क्या 4 जून की तरह आज भी शेयर बाजार में गिरावट आने वाली है।
लोकसभा चुनाव का परिणाम 4 जून को सामने आया और इस दिन शेयर मार्केट में भारी गिरावट आई थी। मोदी सरकार के बजट में कई ऐसे फैसले आ सकते हैं, जिसका असर शेयर मार्केट पर असर पड़ने वाला है। कहा जा रहा है कि अगर बजट में कैपिटल गेन टैक्स में कोई बदलाव होता है तो शेयर मार्केट में 4 जून से भी बड़ा गिरावट आ सकता है।
शेयर बाजार के लिए ये है सबसे बड़ा खतरा
इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के ग्लोबल हेड क्रिस वुड की मानें तो 23 जुलाई को पेश होने वाले बजट में लॉन्ग और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स में इन्वेस्टमेंट पर कोई प्रभाव पड़ता है, तो शेयर बाजार पर इसका असर पड़ेगा।
बहुमत ना मिलने की वजह से मिल सकती है राहत
क्रिस वुड के अनुसार मोदी सरकार बहुमत में नहीं है, इसलिए सरकार को लॉन्ग और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स में बदलाव करने की उम्मीद है।
अपडेटेड 07:37 IST, July 23rd 2024