sb.scorecardresearch

Published 10:26 IST, July 23rd 2024

Budget 2024: भारत में अब तक का सबसे छोटा बजट भाषण किस वित्त मंत्री ने दिया?

Budget 2024: देश की वित्त मंत्री 7वीं बार बजट पेश करने जा रही हैं। इस मौके पर जानते हैं कि अब तक का सबसे छोटा भाषण किस वित्त मंत्री ने और कब दिया था।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
Nirmala Sitharaman uses a Made in India tablet for the announcement of Union Budget or Interim Budget.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट करेंगे पेश। | Image: ANI

Budget 2024: भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के लगातार तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश करने जा रही है। वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात करके उन्हें बजट की कॉपी सौंप दी है। वहीं राष्ट्रपति ने भी उन्हें दही-चीनी खिलाकर इस बड़े दिन के लिए शुभकामनाएं दी।

मोदी सरकार के कार्यकाल में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार 7वीं बार बजट पेश करने जा रही हैं। सफेद सारी पर बैंगनी बॉर्डर वाली साड़ी पहनकर हाथों में सोने की कंगन और लाल रंग के लेदर वाले बैग में टैब लिए सादगी भरे खूबसूरत अंदाज में वित्त मंत्री नजर आई। ठीक 11 बजे वित्त मंत्री मोदी 3.O का बजट का भाषण देंगी।

बता दें, भारत के वित्त मंत्री बजट पेश करते हैं और इस मौके पर सभी भाषण भी देते हैं। ऐसे में किसी वित्त मंत्री का बयान लंबा होता है तो किसी का छोटा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम पर अबतक का बजट का सबसे लंबा भाषण देने का रिकॉर्ड दर्ज है।

इस मंत्री ने अबतक दिया सबसे छोटा भाषण

वहीं देश के एक ऐसे वित्त मंत्री भी हैं, जिन्होंने अबतक का सबसे छोटा भाषण दिया है। साल 1977 में भारत के पूर्व वित्त मंत्री हीरूभाई एम पटेल ने अबतक का सबसे छोटा बजट भाषण दिया था।

कितने शब्दों का था भाषण

यूं तो जब भी वित्त मंत्री भाषण देते हैं, तो ये हजारों शब्दों में देते हैं। वहीं पूर्व वित्त मंत्री हीरूभाई ने जो भाषण दिया था वो हजार नहीं केवल कई सैकड़ों शब्दों में था। जी हां, 1977 में भारत के वित्त मंत्री हीरूभाई एम पटेल ने करीब 800 शब्दों का भाषण दिया था।

इसे भी पढ़ें: Budget 2024 Live: राष्ट्रपति मुर्मूं से मिलीं निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री ने सौंपी बजट की कॉपी

Updated 10:26 IST, July 23rd 2024