sb.scorecardresearch

Published 18:07 IST, July 24th 2024

बिहार बम-बम हो गया और... बजट में मोदी सरकार ने खोला पिटारा तो रवि किशन क्या बोले?

रवि किशन ने केंद्रीय बजट पर कहा, यह बहुत शानदार बजट है, इसमें करतादाओं से लेकर गरीब, किसान, महिलाओं से लेकर सभी वर्गो को ध्यान में रखा गया।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Ravi Kishan
Ravi Kishan | Image: Instagram

Union Budget 2024: मोदी सरकार 3.0 ने अपने पहले बजट में बिहार के लिए विशेष पिटारा खोला। भले ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल पाया हो मगर निर्मला सीतारमण ने बजट में बिहार के लिए भंडार खोल दिया है। सड़क, कॉलेज, पावर, एयरपोर्ट से लेकर इंडस्ट्री तक के लिए बिहार को कई बडे तोहफे देना का ऐलान सीतारमण ने अपने बजट भाषण में किया है। अब इस बार नेताओं की प्रतिक्रिया भी आने शुरू हो गई।

बजट 2024 में केंद्र ने बिहार में विभिन्न सड़क परियोजनाओं के लिए 26,000 करोड़ रुपये के परिव्यय का प्रस्ताव रखा। वहीं, 21,400 करोड़ रुपये की लागत से बिहार के पीरपैंती में 2400 मेगावाट का नया बिजली संयंत्र स्थापित करने सहित बिजली परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। सीतारमण ने लोकसभा में कहा,सरकार बिहार में हवाईअड्डे, मेडिकल कॉलेज और खेल संबंधी बुनियादी ढांचा भी स्थापित करेगी। अब केंद्र सरकार के इस फैसले का बीजेपी सांसद रवि किशन ने स्वागत किया है।

बिहार बम-बम हो गया-रवि किशन

रवि किशन ने केंद्रीय बजट पर कहा, यह बहुत शानदार बजट है, इसमें करतादाओं से लेकर गरीब, किसान, महिलाओं, निर्यात-आयात के लिए, मध्यम वर्ग, गरीब, किसान वर्ग के लिए बहुत कुछ है। बिहार बम-बम हो गया, बिहार, नालंदा युनिवर्सिटी के लिए ऐतिहासिक बजट है। बाढ़ की समस्या से लेकर हर छोटी चीज का ध्यान बजट में रखा गया। हमें उम्मीद से ज्यादा अच्छा और शानदार बजट देखने को मिला।

बिहार का विकास देश के विकास से जुड़ा

केंद्रीय बजट 2024 पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, यह(बजट) भारत के विकसित भारत होने के मार्ग को और मजबूत करेगा। रोजगार के लिए इसमें जो व्यापक रोडमैप बनाया गया है, वो बहुत अभिनंदनीय है। विशेष रूप से बिहार की जो चिंता की गई है। बिहार का विकास देश के विकास के साथ जुड़ा हुआ है।

केंद्रीय बजट में बिहार के लिए कई बड़े कदम उठाए गए। इनमें राज्य में विभिन्न परियोजनाओं के लिए 60,000 करोड़ रुपये से अधिक के परिव्यय का प्रस्ताव किया गया। इनमें तीन एक्सप्रेसवे, एक बिजली संयंत्र, विरासत गलियारों, नए हवाई अड्डे एवं खेल बुनियादी ढांचे के लिए योजनाओं की रूपरेखा पेश की गई।

यह भी पढ़ें:बिहार समेत इन बाढ़ प्रभावित राज्यों के लिए मोदी सरकार ने खोला पिटारा
 

Updated 18:07 IST, July 24th 2024