sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:35 IST, July 23rd 2024

Budget 2024: मनरेगा से सौर ऊर्जा तक... मोदी सरकार ने किस सेक्टर के लिए कितना खोला खजाना, पूरा आंकड़ा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल के आम बजट (General Budget) में कई अहम घोषणाएं की इसमें एक बड़ा ऐलान न्यूक्लियर एनर्जी को लेकर भी किया है।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
Finance Minister Nirmala Sitharaman
Finance Minister Nirmala Sitharaman | Image: R Bharat

Budget 2024 पेश हो चुका है। इस बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के लिए कई सौगातें तय की हैं। इस बजट में ग्रामीण , किसान महिला और युवाओं को विशेष तौर पर फोकस किया गया है। इस बजट में मोदी सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत मनरेगा से लेकर सौर ऊर्जा तक खुल कर खर्च किया है। सरकार ने इस बजट में LPG के डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर, IDEA स्कीम के तहत क्रेडिट लाइन, सेमी कंडक्टर, न्यूक्लियर, रिसर्च एंड डेवलपमेंट सहित मेडिकल क्षेत्रों में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में बढ़ाकर बजट का पैकेज जारी किया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने इस साल के आम बजट (General Budget) में कई अहम घोषणाएं की इसमें एक बड़ा ऐलान न्यूक्लियर एनर्जी (Neculear Energy) को लेकर भी किया है। निर्मला सीतारमण ने बजट 2024-25 भाषण के दौरान देश के भविष्य के लिए परमाणु ऊर्जा की भूमिका पर जोर दिया है। आइए आपको बताते हैं कि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इन योजनाओं में अबकी बार कितनी बढ़ोत्तरी हुई।

 

                                      


मनरेगा के बजट में 26 हजार करोड़ की बढ़ोत्तरी

पिछले बजट में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम मनरेगा के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट का अनुमान 60 हजार करोड़ रुपये था। इस बार मोदी सरकार ने इस बजट को बढ़ा दिया है और अब वित्त वर्ष 2024-25 के में मनरेगा के लिए कुल बजट 26 हजार करोड़ बढ़ाकर 86 हजार करोड़ रुपये का कर दिया गया है। इससे देश के गांवों में मजदूरी करने वाले युवा को उनके गांव में ही रोजगार मिलेगा और उन्हें रोजगार के लिए पलायन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।


अनुसंधान एवं विकास परियोजना के लिए बढ़ाया बजट

पिछले बजट में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अनुसंधान एवं विकास परियोजना का बजट का अनुमानित बजट 840 करोड़ का था। इस बार मोदी सरकार ने इस बजट को बढ़ा दिया है और अब वित्त वर्ष 2024-25 के में अनुसंधान एवं विकास परियोजना के लिए कुल बजट 1200 करोड़ का कर दिया गया है। इससे देश में नए रिसर्च सेंटर और डेवलपमेंट की स्कीम को बढ़ावा मिलेगा।

न्यूक्लियर एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए मोदी सरकार ने खोला पिटारा

इस आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने न्यूक्लियर एनर्जी प्रोजेक्ट को लेकर बड़ा ऐलान किया है। वित्तमंत्री ने मॉड्यूलर परमाणु रिएक्टर डेवलप करने के लिए देश की निजी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करके परमाणु ऊर्जा के लिए एक महत्वपूर्ण ऐलान किया है। पिछले वित्त वर्ष में इसके लिए मोदी सरकार ने जहां 442 करोड़ का बजट दिया था वहीं इस बार 2024-25 में इसके लिए बजट में बढ़ोत्तरी की गई है। अब इसे बढ़ाकर 228 करोड़ कर दिया गया है।


सोलर एनर्जी को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुफ्त की सौर ऊर्जा बिजली योजना के बारे में जोर देते हुए पिछले वित्त वर्ष के बजट की तुलना में इस बार 2024-25 में सोलर पावर योजना के बजट में लगभग दोगुनी बढ़ोत्तरी करते हुए 8500 करोड़ का बजट दिया है। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में ये बजट 4970 करोड़ रुपयों का ही था। वित्त मंत्री ने सौर ऊर्जा योजना के बारे में बोलते हुए कहा, 'केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है। इसका उद्देश्य है कि छत पर सोलर पैनल लगाकर लाखों घरों को मुफ्त बिजली मिले। यह एक उल्लेखनीय कदम है जो घरेलू परिदृश्यों में सौर ऊर्जा के उपयोग को लोकप्रिय बनाने पर केंद्रित है।'

फार्मास्युटिकल क्षेत्र में पीएलआई योजनाओं के लिए बढ़ाया बजट

इस बजट में वित्त मंत्री ने फार्मास्युटिकल क्षेत्र में पीएलआई योजनाओं के लिए पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की तुलना में लगभग दोगुना बजट दिया है। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में जहां इसके लिए 1200 करोड़ का बजट आवंटित किया गया था वहीं इस बार 2024-25 के बजट में ₹2,143 करोड़ हो गया। पीएलआई योजना के वितरण में इस वृद्धि का एक हिस्सा योजना की प्रकृति के कारण भी है। इसके अलावा वित्त मंत्री ने कैंसर की 3 दवाओं पर कस्टम ड्यूटी घटाई है। इससे कैंसर से जूझ रहे मरीजों को लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः Budget 2024: गरीब परिवारों को बड़ा तोहफा, अगले 5 सालों तक राशन फ्री

अपडेटेड 18:48 IST, July 23rd 2024