Published 11:08 IST, July 23rd 2024
Budget 2024: Modi 3.0 का पहला बजट जनता को कर देगा 'बम-बम'? वित्त मंत्री ने दही-चीनी खाकर की शुरुआत
Budget 2024: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ ही मिनटों में बजट पेश करने वाली हैं। उससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दही-चीनी खिलाकर शुभकामनाएं दी।
Advertisement
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश होने जा रहा है। देश की जनता की निगाहें इस वक्त केंद्र सरकार के इस बजट पर है। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार इस बजट को पेश करेंगी। बजट की मंजूरी को लेकर संसद भवन में कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में बजट को मंजूरी दी गई है।
कैबिनेट की बैठक से पहले वित्तमंत्री अपनी टीम के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंची। वहां उन्होंने देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। वहीं राष्ट्रपति मुर्मूं ने दही-चीनी खिलाकर शुभकामनाएं दी। इसके बाद वित्त मंत्री सीधा संसद भवन पहुंची।
बजट की मंजूरी को लेकर हुई कैबिनेट मीटिंग में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
किसानों, युवाओं और मध्यम वर्ग को ये हैं उम्मीदें
मोदी सरकार के इस बजट में किसानों, नौजवानों, रोजगार युवा समेत पेंशन वाले लोगों को लुभाने की कोशिश करेगी। उम्मीद की जा रही है कि इस बार मोदी सरकार टैक्स स्लैब में बदलाव कर सकती है। किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट, पीएम-कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगाने के लक्ष्य में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है। वहीं उम्मीद की जा रही है कि सरकार रोजगार बढ़ाने पर भी फोकस रख सकती है। चर्चा इस बात पर भी हो रही है कि बजट में इलाज में छूट को भी बढ़ाया जा सकता है।
11:08 IST, July 23rd 2024