Published 12:29 IST, July 23rd 2024
Budget 2024: वित्त मंत्री का ऐलान- घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख तक लोन की सुविधा
Budget 2024: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में बजट 2024 पेश कर रही हैं। इस दौरान, उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक लोन देने की बात की।
Advertisement
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज यानि 23 जुलाई को संसद में बजट 2024 पेश कर रही हैं। इस दौरान, उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को वित्तीय मदद देने की भी घोषणा की है।
निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए शिक्षा ऋण को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि सरकार घरेलू संस्थानों में हायर एजुकेशन (loan for higher education) के लिए 10 लाख रुपये तक के कर्जे के लिए वित्तीय मदद प्रदान करेगी।
बजट में हायर एजुकेशन के लिए हुआ वित्तीय मदद का ऐलान
वित्त मंत्री ने बताया कि केंद्रीय बजट 2024-25 में हर साल 25 हजार छात्रों की मदद के लिए मॉडल कौशल ऋण योजना में संशोधन का प्रस्ताव है। घरेलू संस्थानों में हायर एजुकेशन के लिए 10 लाख रुपये तक के लोन पर हर साल 1 लाख छात्रों को सीधे ऋण राशि पर 3% की वार्षिक ब्याज छूट के लिए ई-वाउचर दिए जाएंगे। मॉडल कौशल ऋण योजना में साढ़े सात लाख रुपये तक की ऋण सुविधा के लिए बदलाव किया जाएगा जिससे हर साल करीब 25 हजार छात्रों को फायदा मिलेगा।
इसका साफ शब्दों में मतलब ये है कि जिन्हें सरकारी योजनाओं के तहत कोई फायदा नहीं मिल रहा है, उन्हें देशभर के संस्थानों में एडमिशन के लिए लोन मिल सकेगा। लोन का तीन प्रतिशत तक पैसा सरकार देगी। इसके लिए ई वाउचर्स लाए जाएंगे जो हर साल एक लाख स्टूडेंट्स को मिलेंगे।
करोड़ युवाओं को मिलेगी इंटर्नशिप
शिक्षा ही नहीं, वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए ये भी कहा है कि सरकार 500 टॉप कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के मौके देने के लिए एक योजना शुरू करने वाली है। इसके तहत, 5000 रुपये हर महीने इंटर्नशिप भत्ता और 6000 रुपये की एकमुश्त सहायता दी जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Union Budget 2024: Modi 3.0 का पहला बजट पेश, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के 5 बड़े ऐलान
11:43 IST, July 23rd 2024