Published 17:47 IST, July 6th 2024
BSP नेता की हत्या: आठ संदिग्ध पकड़े गए, समर्थकों ने CBI जांच की मांग की
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की हत्या के सिलसिले में कम से कम आठ संदिग्धों को पकड़ा गया है।
Advertisement
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की हत्या के सिलसिले में कम से कम आठ संदिग्धों को पकड़ा गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। हालांकि दिवंगत नेता के समर्थकों और नेताओं ने सवाल उठाया है कि गिरफ्तार किए गए संदिग्ध क्या असली अपराधी हैं।
आर्मस्ट्रांग के समर्थकों ने दावा किया कि उनकी हत्या ‘‘योजना बनाकर की गई’’ थी और उन्होंने 52 वर्षीय आर्मस्ट्रांग की मौत की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराए जाने की मांग की।
आर्मस्ट्रांग की घर के बाहर हुई थी हत्या
मोटरसाइकिल सवार छह लोगों के एक समूह ने चेन्नई नगर निगम के पूर्व पार्षद आर्मस्ट्रांग की शुक्रवार को पेरम्बूर में उनके घर के पास हत्या कर दी थी।
सीएम स्टालिन ने हत्या पर दुख जताया
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने आर्मस्ट्रांग की हत्या की घटना पर शनिवार को दुख जताया और कहा कि इस मामले के आरोपियों को रातभर चले अभियान के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।
स्टालिन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पुलिस ने हत्या में शामिल लोगों को रात भर चले अभियान के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पुलिस को मामले की जांच तेजी से करने और दोषियों को कानून के अनुसार सजा दिलाने का आदेश दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं शोक संतप्त परिवार और उनके मित्रों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता हूं।’’
आर्मस्ट्रांग के समर्थनों ने की CBI जांच की मांग
आर्मस्ट्रांग के शव का शनिवार को यहां एक सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। आर्मस्ट्रांग के समर्थकों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया और हत्या के मामले की सीबीआई से जांच कराए जाने की मांग की।
बसपा के एक पदाधिकारी ने कहा कि यह एक ‘‘सुनियोजित हत्या’’ थी और उन्होंने दावा किया कि यह ‘‘खुफिया विफलता’’ का परिणाम है इसलिए केंद्रीय एजेंसी को मामले की जांच करनी चाहिए।
चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के सामने स्थित अस्पताल के बाहर आर्मस्ट्रांग के समर्थकों के विरोध प्रदर्शन के कारण व्यस्त ‘पूनमल्ले हाई रोड’ पर यातायात बाधित हो गया। बाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया।
जांच के लिए 10 टीमें गठित, 8 संदिग्ध गिरफ्तार
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (उत्तर) असरा गर्ग ने शुक्रवार देर रात संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए 10 टीम गठित की हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने अब तक आठ संदिग्धों को पकड़ा है। यह शुरुआती जांच है। यह प्रारंभिक जांच है। कुछ समय बाद अधिक तथ्यों और घटना की परिस्थितियों का पता चलने के बाद और स्पष्ट तस्वीर सामने आएगी।’’
उन्होंने कहा कि इस हत्या के पीछे दो से तीन संदिग्ध मकसद नजर आ रहे हैं, लेकिन संदिग्धों से पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि किस कारण इस घटना को अंजाम दिया गया।
इस बीच, विदुथलाई चिरुथैगल काची (वीसीके) के संस्थापक और लोकसभा सदस्य थोल थिरुमावलवन ने दावा किया कि मामले के सिलसिले में जो लोग वर्तमान में पुलिस हिरासत में हैं, उन्होंने "आत्मसमर्पण" किया था और वे असली अपराधी नहीं हैं।
उन्होंने आर्मस्ट्रांग की उनके सार्वजनिक कार्यों के लिए प्रशंसा करते हुए कहा कि दिवंगत नेता बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के ‘‘विश्वसनीय’’ सहयोगी थे।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए पेरम्बूर के एक निजी स्कूल में रखा जाएगा जहां लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे।’’
हत्या के ‘‘असली दोषियों’’ को सजा मिलनी चाहिए- सेल्वापेरुन्थगई
तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के सेल्वापेरुन्थगई ने भी कहा कि हत्या के ‘‘असली दोषियों’’ को सजा मिलनी चाहिए।
अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम के महासचिव ई के पलानीस्वामी ने आर्मस्ट्रांग की मौत पर शोक व्यक्त किया और कानून-व्यवस्था को लेकर सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की निंदा की।
भाजपा की प्रदेश इकाई अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कहा कि द्रमुक शासन के तीन साल में हिंसा और क्रूरता सामान्य हो गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस बात पर विचार करना चाहिए कि कानून और व्यवस्था की इस स्थिति के मद्देनजर क्या उन्हें पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार है।
17:47 IST, July 6th 2024