sb.scorecardresearch

Published 13:38 IST, December 21st 2024

झूम उठे लोग, कभी ब्रिटिश गवर्नमेंट ने कर दिया था बैन; उसी गाने पर मालिनी अवस्थी ने बांधा समां

मालिनी अवस्थी ने एक ऐसा गाना गाया जो ब्रिटिश गवर्नमेंट ने बैन कर दिया था, उन्होंने बताया कि ये गाना लगभग 100 साल से भी पुराना है।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
Malini Awasthi Pritam Chalun Tumhare Sang
मालिनी अवस्थी ने गाया- प्रीतम चलूं तुम्हारे संग जंग में पकड़ूंगी तलवार | Image: R. Bharat

Malini Awasthi Pritam Chalun Tumhare Sang : मालिनी अवस्थी ने रिपब्लिक भारत के 'संगम-साहित्य, सुर और शक्ति' मंच पर अपनी अनोखी प्रतिभा से सभी को हैरान कर दिया। मालिनी अवस्थी ने अपनी गायकी और कला का नया रूप पेश किया, जिसने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी मधुर आवाज और अनूठी प्रस्तुति ने मंच पर एक खास माहौल बना दिया। मालिनी का यह प्रदर्शन उनके मल्टी टैलेंट को उजागर करता है, जो सिर्फ गायन तक सीमित नहीं है, बल्कि वह मंच पर अपने हर रूप में परिपूर्ण परिचय देती हैं। फिर चाहे महिलाओं के सम्मान की बात हो या महिलाओं की ताकत की, जोश से भरी मालिनी अवस्थी ने इस दौरान एक 100 साल पूरानी बात छेड़ दी, सबसे खास यह रही कि मालिनी अवस्थी ने एक ऐसा गाना गाया जो ब्रिटिश गवर्नमेंट ने बैन कर दिया था।

ब्रिटिश गवर्नमेंट ने इस गाने को किया था बैन 

मालिनी अवस्थी बताया कि ये गाना लगभग 100 साल से भी ज्यादा पुराना है, जिसमें एक महिला की ताकत को भांपा जा सकता है, गाने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि 100 साल पहले हमारी दादी नानी कितनी ताकतवर हुआ करती थीं। इस खास गाने का नाम 'प्रीतम चलूं तुम्हारे संग, जंग में पकड़ूंगी तलवार' है। मालिनी अवस्थी के इस जोशीले गाने ने रिपब्लिक मंच पर धमाल मचा दिया, हर कोई झूमने को मजबूर हो उठा जब पता चला कि 100 साल पहले ये गाना लिखा गया था, लेकिन ब्रिटिश गवर्नमेंट ने इसे बैन कर दिया, गाना सुनकर आप खुद ही समझ जाएंगे कि आखिर क्यों उस वक्त ये गाना बैन किया गया होगा। यहां आप वो गाना सुन सकते हैं:

Loading...

क्लासिकल म्यूजिक में गोल्ड मेडलिस्ट हैं मालिनी 

मालिनी अवस्थी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। यूपी से निकली उनकी दमदार और बुलंद आवाज पूरे देश में गूंजती हैं। वो ऐसी लोक गायिका हैं, जब वह मंच पर आती हैं तो उनकी आवाज दर्शकों और श्रोताओं को खो जाने पर मजबूर कर देती है। मालिनी अवस्थी होनहार स्टूडेंट रही हैं। जो भी किया, उसमें गोल्ड मेडल हासिल किया। 11 फरवरी 1967 को उत्तर प्रदेश के कन्नौज में मालिनी अवस्थी का जन्म हुआ था। वो अब 57 साल की हैं। उन्होंने लखनऊ के भातखंडे यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया और हिंदुस्तानी क्लासिकल म्यूजिक में गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं।

यह भी पढ़ें :  दिल्ली में चुनाव से पहले तनाव; केजरीवाल पर चलेगा केस, AAP और BJP भिड़ीं

Updated 14:34 IST, December 21st 2024