पब्लिश्ड 19:04 IST, December 21st 2024
Breaking: मोहाली में ढही बहुमंजिला निर्माणाधीन इमारत, 8 लोगों के दबे होने की आशंका; बचाव कार्य जारी
पंजाब के मोहाली में एक बहुमंजिला निर्माणाधीन इमारत ढह गई। घटना की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन बचाव कार्य शुरू कर दी गई। 8 लोगों के फंसे होने की आशंका है।
पंजाब के मोहाली में एक बहुमंजिला निर्माणाधीन इमारत ढह गई। बचाव कार्य जारी है। घटना की वजह क्या है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हालांकि घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार मलबे में 8 लोगों के फंसे होने की आशंका है। मोहाली SSP दीपक पारीक ने बताया, "हमें मकान ढहने की खबर मिली है। अंदर कितने लोग हैं इसकी कोई जानकारी नहीं है। बचाव कार्य जारी है, टीमें बुला ली गई हैं। उम्मीद है कि जल्द ही पता लगा लिया जाएगा कि अंदर कितने लोग हैं।"
बताया जा रहा है कि जो निर्माणाधीन इमारत ढही है, वो 6 मंजिल की थी। इमारत की नींव को अधिक खोदने की वजह से ये घटना घटी। बताया जा रहा है कि जो निर्माणाधीन इमारत ढही है, वो 6 मंजिल की थी। इमारत की नीव को अधिक खोदने की वजह से ये घटना घटी। बिल्डिंग के अंदर जिम, और कई दफ्तर भी चलाए जा रहे थे। अधिकारियों ने बताया, "मलबे से एक महिला को बाहर निकाला गया है हालांकि उसकी हालत की स्थिति की जानकारी नहीं मिल पाई है। अभियान के तहत कई उत्खनन मशीनों को मलबा हटाने के काम में लगाया गया है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंच गई है। अग्निशमन विभाग भी अभियान में शामिल है। एम्बुलेंस के साथ-साथ चिकित्सा टीमें भी तैनात की गई हैं।"
CM मान ने घटना पर जताया दुख
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, “मोहाली के साहिबजादा अजीत सिंह नगर में सोहाना के पास एक बहुमंजिला इमारत गिरने की दुखद खबर मिली है। पूरा प्रशासन और अन्य बचाव दल मौके पर तैनात हैं। मैं प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं।” उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “हम प्रार्थना करते हैं कि कोई जनहानि न हो, हम दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगे। लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील करता हूं।”
अपडेटेड 22:32 IST, December 21st 2024