sb.scorecardresearch

Published 22:47 IST, November 6th 2024

BREAKING: PM मोदी ने 'दोस्त' डोनाल्ड ट्रंप से की बात, भारत-अमेरिका के बेहतर संबंधों पर जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दुनिया भर के कई नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
PM Modi talks to 'friend' Donald Trump
PM मोदी ने 'दोस्त' डोनाल्ड ट्रंप से की बात | Image: ANI

PM Modi talks to Donald Trump : दुनिया भर के कई नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डोनाल्ट ट्रंप से बातचीत हुई। जिसकेे बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि, 'मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप से शानदार बातचीत हुई, उन्हें शानदार जीत पर बधाई। प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।' अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव काफी रोमांचक रहा। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद कमला हैरिस ने कहा, 'मैं पहली महिला राष्ट्रपति के तौर पर व्हाइट हाउस तक नहीं पहुंच पाई, लेकिन उम्मीद जगाई।' 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दुनिया भर के कई नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी और अमेरिकी नेता की ऐतिहासिक उपलब्धि की सराहना की। पीएम मोदी के अलावा, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी ट्रंप को बधाई देने वालों में सबसे पहले ग्लोबल लीडर्स में शामिल थे।

विश्व नेताओं ने डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई 

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक्स पर पोस्ट किया, प्रिय डोनाल्ड और मेलानिया ट्रंप, इतिहास की सबसे बड़ी वापसी के लिए बधाई। व्हाइट हाउस में आपकी ऐतिहासिक वापसी अमेरिका के लिए एक नई शुरुआत है। यह इजरायल और अमेरिका के बीच महान गठबंधन के लिए एक शक्तिशाली प्रतिबद्धता का अवसर प्रदान करती है। यह एक बड़ी जीत है।

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्रंप को जीत की बधाई दी

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने भी डोनाल्ड ट्रंप को उनकी प्रभावशाली जीत पर बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनका राष्ट्रपति पद रूस के साथ चल रहे संघर्ष के बीच यूक्रेन में शांति स्थापित करने में मदद करेगा। ज़ेलेंस्की ने एक्स पर पोस्ट किया, मैं वैश्विक मामलों में शक्ति के माध्यम से शांति के नजरिए के प्रति राष्ट्रपति ट्रंप की प्रतिबद्धता की सराहना करता रहा हूं। यह बिल्कुल वही सिद्धांत है जो व्यावहारिक रूप से यूक्रेन में न्यायपूर्ण शांति को लाने में मदद कर सकता है।

इटली  PM जियोर्जिया मेलोनी ने भी दी बधाई

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पोस्ट किया, बधाई हो, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। हम आपसी विश्वास, सम्मान और महत्वकांक्षा के साथ चार साल तक काम करने के लिए तैयार हैं। इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने भी अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, मेरी और इटली सरकार की ओर से, संयुक्त राज्य अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हार्दिक बधाई। इटली और संयुक्त राज्य अमेरिका सिस्टर कंट्री हैं, जो एक अटूट गठबंधन, समान मूल्यों और ऐतिहासिक मित्रता से जुड़े हुई हैं। यह एक रणनीतिक बंधन है, जिसे मैं निश्चित रूप से अब और भी मजबूत बनाऊंगी। बहुत बढ़िया मिस्टर प्रेसिडेंट। 

यह भी पढ़ें: पत्नी मेलानिया के हाथों में हाथ और बेटा का साथ, ट्रंप की जीत का शानदार जश्न, Photos

Updated 23:10 IST, November 6th 2024