sb.scorecardresearch

Published 20:01 IST, October 28th 2024

BREAKING: हरियाणा के रोहतक से दिल्ली आ रही ट्रेन में आग लगने की खबर से हड़कंप, 3 यात्री झुलसे

हरियाणा के रोहतक से दिल्ली जा रही एक सवारी गाड़ी में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। ये घटना दोपहर करीब 3 बजे कस्बा सांपला के पास की बताई जा रही है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
दिल्ली आ रही ट्रेन में आग
दिल्ली आ रही ट्रेन में आग | Image: Republic

हरियाणा के रोहतक से दिल्ली जा रही एक सवारी गाड़ी में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। ये घटना दोपहर करीब 3 बजे कस्बा सांपला के पास की बताई जा रही है, जिसमें 3 यात्रियों के झुलसने की खबर है। झुलसे यात्रियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) कर्मी भी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू की, आग लगने के कारणों का फिलहाल अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन मामले की गहन जांच की जा रही है।

कटनी-बीना रेलवे लाइन में बड़ा हादसा टला

मध्य प्रदेश से भी शनिवार (26 अक्टूबर) को एक ट्रेन हादसे की खबर सामने आई थी, मध्यप्रदेश में पश्चिम मध्य रेलवे (डब्ल्यूसीआर) के जबलपुर मंडल में कटनी-बीना रेल लाइन पर ये घटना घटी जब, रेल लाइन पर कोयला ले जा रही एक मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। हालांकि कैबिन मैनेजर ने इसकी तुरंत जानकारी दी।

दरअसल, एक्सीडेंट ठाकुर बाबा रेलवे फाटक और सुमरेरी रेलवे स्टेशन के बीच की है। मिली जानकारी के अनुसार मालगाड़ी की कपलिंग टूटने के बाद गाड़ी का एक हिस्सा 100 मीटर आगे निकल गया। वहीं, बाकी हिस्सा पीछे छूट गया।

वॉकी-टॉकी के जरिए ट्रेन चालक से हुआ संपर्क

कपलिंग टूटने के बाद कैबिन के मैनेजर ने वॉकी-टॉकी के जरिए ट्रेन चालक से संपर्क किया। इसके बाद ट्रेन को रोका गया। जांच के बाद पता चला कि कपलिंग इस तरह टूटी की वैगन की चादर तक उखड़ गई। आशंका जताई जा रही है कि मालगाड़ी में लोड ज्यादा होने और स्पीड कम और ज्यादा होने पर झटके लगने की वजह से कपलिंग टूटी होगी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना कटनी और बीना स्टेशनों के बीच हुई।

बड़ा हादसा टला

डब्ल्यूसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि रेल मार्ग पर यातायात बाधित नहीं हुआ। ट्रेन सिंगौली से कोयला भरने के बाद उत्तर प्रदेश के आगरा जा रही थी। समस्या का समाधान कर दिया गया है और ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई है। ट्रेन के बचे हिस्से को इंजन के साथ खुरई पर खड़ा किया गया। कपलिंग एक चेन और हुक मैकेनिज्म है जो ट्रेन के दो डिब्बों को जोड़ता है।

यह भी पढ़ें: Maharashtra Elections 2024: डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस का बड़ा दावा

Updated 20:58 IST, October 28th 2024