sb.scorecardresearch

Published 19:31 IST, June 18th 2024

रिश्वत लेते पकड़ा गया MCD का जूनियर इंजीनियर, आरोपी के पास से 500 के नोटों की गड्डी बरामद

जीएनसीटीडी की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने MCD के जूनियर इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
accused arrested
प्रतीकात्मक | Image: shutterstock

जीएनसीटीडी की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने शाहदरा (उत्तर) जोन, से एमसीडी के एक बेलदार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। GNCTD ने आरोपी के पास से 500 के नोटों की गड्डी जिसकी कुिल कीमत 50 हजार रुपए है, भी बरामद किया है।

बता दें, एमसीडी के जूनियर अधिकारी को यह रिश्वत एक रिहायशी इमारत के निर्माण के लिए दी गई थी। छापेमारी करने वाली टीम शाहदरा (उत्तर) जोन, एमसीडी के कार्यालय पहुंची। जेई गौरव गर्ग वहां मौजूद मिले और शिकायतकर्ता ने उनकी सही पहचान की। पूछताछ के दौरान जूनियर इंजीनियर शिकायतकर्ता से पैसों की मांग का कारण नहीं बता सके। इसके बाद जब उनकी निजी तलाशी की गई तो इस दौरान उनके पास से 500 रुपये के नोटों की एक गड्डी मिली, जिसकी कीमत 50,000 रुपये थी। 

मामले में हुई दो गिरफ्तारी

आधिकारियों की ओर से जब उनसे इन पैसों के सोर्स के बारे में पूछा गया कि ये पैसे उनके पास कहां से आए तो वो कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दे सके। मामले में FIR संख्या 13/2024, दिनांक 18.06.2024, यू/एस 7 पीओसी अधिनियम, पीएस एसीबी द्वारा मामला दर्ज किया गया है। रिश्वत मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं आगे की जांच जारी है।

इसे भी पढ़ें: '21वीं सदी में देश तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनने की ओर', पीएम ने बताई भारत की कृषि व्यवस्था की भूमिका

Updated 20:26 IST, June 18th 2024