Published 07:33 IST, December 18th 2024
BREAKING: J&K के कठुआ में घर में लगी भीषण आग, दम घुटने से 6 लोगों की मौत; 4 घायल
BREAKING: J&K के कठुआ में घर में लगी भीषण आग, दम घुटने से 6 लोगों की मौत; 4 घायल
J&K News: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक घर में भीषण आग लगने की खबर आ रही है। इस आगजनी में दम घुटने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग दम घुटने की वजह से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में एक पड़ोसी भी शामिल है, जो घर में फंसे लोगों की मदद कर रहा था। फिलहाल बेसुध लोगों का इलाज कठुआ के जीएमसी अस्पताल में चल रहा है।
आगजनी के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस और फायर कर्मी पहुंच गए हैं। आग बुझाने में फायर बिग्रेड की टीम जुटी हुई है। वहीं घर में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि घर में पूरा परिवार सो रहा था। शॉर्ट सर्किट होनेे के बाद आग बढ़क उठी लेकिन घर में सो रहे लोगों को कुछ पता ही नहीं चला जब तक पता चलता पूरे घर में धूआं ही धूआं फैल गया। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग दम घुटने से बेहोश गए हैं। वहीं बेसुध लोगों की हालत स्थिर बताई जा रही है अब वह खतरे से बाहर है। हादसे में मरने वाले लोगों में 6 लोगों के नाम सामने आए हैं जिनमें
- 1-गंगा भगत- उम्र 17 साल
- 2- दानिश भगत- उम्र 15 साल
- 3- अवतार कृष्ण- उम्र 81 साल
- 4- बरखा रैना- उम्र 25 साल
- 5- ताकाश रैना- उम्र 3 साल
- 6- अद्विक रैना- उम्र 4 साल का नाम शामिल है।
पति-पत्नी, बेटा, बेटी,नातिन समेत 6 की मौत
कठुआ के जिस घर में आग लगी है, यहां पर सेवानिवृत डीएसपी 81 वर्षीय अवतार कृष्ण रैना का परिवार रह रहा था, जो खुद भी और उनके परिवार के तीन अन्य सदस्य जल कर मारे गए हैं। जबकि मारे गए दो अन्य उनके पड़ोसी परिवार के थे, आग लगने के कारणों का अभी कोई पता नहीं है जांच की जा रही है। जीएमसी कठुआ के प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आग लगने के बाद जितने भी लोग हॉस्पिटल में मृत लाए गए हैं, उनके शरीर पर जलने के ज्यादा घाव नहीं हैं। यानी ज्यादातर की दम घुटने से मौत हुई है। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी उम्र 3 और 4 वर्ष बताई गई है। इसके अलावा मृतक डीएसपी की बेटी और दो भाई के बेटे हैं, इन सब की उम्र 17, 25 और 15 साल है।
यह भी पढ़ें : किसानों को रेल रोको आंदोलन पर अनिल विज की सलाह, 'पंजाब के लोगों को ही होगी दिक्कत, कोई और..'
Updated 11:58 IST, December 18th 2024