Published 08:00 IST, November 9th 2024
BREAKING: पश्चिम बंगाल के नालपुर में बड़ा हादसा, सिकंदराबाद-शालीमार ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतरे
Train Derail in West Bengal: पश्चिम बंगाल के सिकंदराबाद-शालीमार ट्रेन के तीन डिब्बे शनिवार को पटरी से उतर गए जिस कारण रेल यातायात के बाधित होने की खबर है।
Train Derail in West Bengal: पश्चिम बंगाल में हावड़ा के पास सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए जिस कारण रेल यातायात काफी समय तक बाधित रहा।
यह हादसा शनिवार, 9 नवंबर की सुबह करीब साढ़े 5 बजे का है जब ट्रेन के दो कोच और एक पार्सल वैन बेपटरी हो गए। दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता से करीब 40 किलोमीटर दूर नालपुर में साप्ताहिक विशेष ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
दक्षिण पूर्व रेलवे CPRO ओम प्रकाश चरण ने बताया, "...आज सुबह 5.31 पर सिकंदराबाद-शालीमार SF एक्सप्रेस नालपुर स्टेशन पर मिडिल लाइन से डाउन लाइन में जाते हुए पटरी से उतर गई… किसी तरह की गंभीर चोटें और हताहत नहीं हुई हैं। 10 बसों की व्यवस्था कर ली गई है जिनसे यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजा जाएगा... सर्वे का कार्य जारी है। सभी यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजने के बाद बहाली का कार्य किया जा रहा है।"
यात्रियों के लिए की गई 10 बसों की व्यवस्था
अधिकारियों का कहना है कि 22850 सिकंदराबाद-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस खड़गपुर डिवीजन के नालपुर स्टेशन से गुजर रही थी उसी दौरान तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। पटरी से उतरे डिब्बों में एक पार्सल वैन भी शामिल है। संतरागाछी और खड़गपुर से दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल राहत ट्रेन तुरंत सहायता के लिए रवाना कर दी गई हैं। यात्रियों को कोलकाता लाने के लिए कई बस भी भेजी गई हैं।
Updated 09:29 IST, November 9th 2024