sb.scorecardresearch

Published 10:59 IST, December 1st 2024

BREAKING: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एनकाउंटर, 7 नक्सली ढेर; 2 AK-47 और इंसास राइफल बरामद

Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एनकाउंटर की खबर सामने आ रही है, मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर हो गए हैं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
"Kawdo, arrested with a 6 lakh reward, admitted to supplying explosives for Naxalites since 2017. He was involved in two encounters and wanted for murder in Gadchiroli.
एनकाउंटर | Image: PTI / Representativ

Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एनकाउंटर की खबर सामने आ रही है, मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर हो गए हैं। फिलहाल चालपाका के जंगलों में मुठभेड़ जारी है। इसके अलावा सर्च ऑपरेशन में मौके पर 2 AK-47 और इंसास राइफल बरामद की गई है। पुलिस ने मौके पर 7 नकस्लियों को मौत के घाट उतार दिया। क्योंकि जंगर में पहले से सर्च अभियान चल रहा था। नक्सलियों ने देखते ही पुलिस पर हमला बोल दिया। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में एनकाउंटर किया किया।

मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह करीब 5:30 बजे ग्रेहाउंड्स जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबलों ने बड़ी मात्रा में इनके पास से हथियार बरामद किया है। यह एनकाउंटर चालपाका वन क्षेत्र में हुआ। वहीं, सूत्रों ने बताया कि, इस मुठभेड़ में मारे गए लोगों में माओवादियों के कुछ प्रमुख नेता भी शामिल हैं।

चालपाका वन क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी 

सुरक्षा बोलों से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि इथुरुनगरम के चालपाका के पास वन क्षेत्र में सुरक्षाबल के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने हमारे जवानों को टारगेट करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में 7 नक्सलियों को गोली लगी और उनकी मौत हो गई। इलाके में अब भी जवानों की टीमें नक्सलियों की तलाश में जुटी हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने कहा कि इस एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों में से कुछ की पहचान हो गई है। इनमें कुरसम मंगू, एगोलापु मल्लैया, मुसाकी देवल, मुसाकी जमुना, जय सिंह, किशोर और कामेश शामिल हैं। इनके पास से सुरक्षाबलों को कई आधुनिक हथियार मिले हैं।

नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी

इस साल की शुरुआत में राजधानी रायपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसमें उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाने की बात कही थी। उन्होंने 2026 तक नक्सलियों का समूल सफाया करने का लक्ष्य दिया था। उस कड़ी में छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार अभियान चला रही है। तब से अब तक 96 एनकाउंटर हो चुके हैं। इनमें करीब 8.84 करोड़ रुपये के इनामी 207 नक्सलियों को पुलिस मौत के घाट उतार चुकी है। 

यह भी पढ़ें: IGI एयरपोर्ट पर अंडरवियर की चेकिंग, करोड़ों रुपये का सोना देख उड़ गए होश

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

Updated 12:16 IST, December 1st 2024