sb.scorecardresearch

Published 18:08 IST, October 15th 2024

दिल्ली से शिकागो जा रही AI की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, कनाडा के लिए डायवर्ट

Air India Plane Bomb Threat: दिल्ली से शिकागो जा रही AI की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी मिलने के बाद उसे कनाडा की और डायवर्ट किया गया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Trichy Airport Director's Statement On Air India Flight IX613 Declaring Emergency
एयर इंडिया को फिर मिली धमकी | Image: X

Air India Plane Bomb Threat: दिल्ली से शिकागो जा रही AI की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी मिलने के बाद उसे कनाडा की और डायवर्ट किया गया है। एयरलाइंस एयर इंडिया की ओर से घटना की जानकारी दी गई है। ये धमकी ऑनलाइन माध्यम से दी गई है।

AIR India की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, "15 अक्टूबर, 2024 को दिल्ली से शिकागो के लिए उड़ान भरने वाली AI127 को ऑनलाइन पोस्ट की गई सुरक्षा धमकी का विषय माना गया था और एहतियात के तौर पर इसे कनाडा के इकालुइट हवाई अड्डे पर उतारा गया है। निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार विमान और यात्रियों की फिर से जांच की जा रही है। एयर इंडिया ने यात्रियों की सहायता के लिए हवाई अड्डे पर एजेंसियों को सक्रिय कर दिया है, जब तक कि उनकी यात्रा फिर से शुरू नहीं हो जाती।"

बीते कुछ दिनों में मिली कई धमकियां

एयर इंडिया ने कहा है कि उसे और अन्य स्थानीय एयरलाइनों को हाल के दिनों में कई धमकियां मिली हैं। हालांकि बाद में सभी धमकियां झूठी साबित हुईं, लेकिन एक जिम्मेदार एयरलाइन ऑपरेटर के रूप में सभी धमकियों को गंभीरता से लिया जाता है। ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए हम ईमानदारी से खेद व्यक्त करते हैं।

नुकसान के लिए जिम्मेदार लोगों पर होगी कार्रवाई

एयरलाइंस की ओर से आगे कहा गया कि एयर इंडिया ऐसी धमकियों के दोषियों की पहचान करने में अधिकारियों को पूरा सहयोग दे रही है, ताकि यात्रियों को हुई परेशानी और असुविधा के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया जा सके। साथ ही, एयरलाइन को हुए नुकसान की भरपाई के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर भी विचार किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Election Commission PC: पेजर की तरह EVM हैक करके किया सकता है 'खेला'? CEC राजीव कुमार ने दिया जवाब

Updated 19:34 IST, October 15th 2024