sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:06 IST, May 29th 2024

दिल्ली में मौसम का यूटर्न...पहले 52 डिग्री पहुंचा पारा अब अचानक बारिश,लोगों को बड़ी राहत

दिल्ली में अचानक मौसम ने ली करवट। कई इलाकों में बादल घिरे हुए दिखे तो कहीं रिमझिम फुहारों ने लोगों को गर्मी से राहत दी।

Reported by: Kiran Rai
Follow: Google News Icon
  • share
Delhi Rains
भीषण गर्मी के बीच बरसे बादल! | Image: Shutterstock

Breaking Delhi Weather Change: दिल्ली-एनसीआर में झुलसा देने वाली गर्मी से राहत की खबर बुधवार दोपहर बादल लेकर आए। दिल्ली में पारा 50 डिग्री तक पहुंच गया है। इस बीच आज बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में अचानक मौसम बदला है। 

दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में दोपहर को आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। इसके साथ ही कई इलाकों में तेज हवाएं भी चल रही हैं। ऐसे में दिल्ली वालों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है।

बदला मौसम का मिजाज

बता दें कि दिल्ली में 28 मई को 49 डिग्री से अधिक तापमान कहीं कहीं रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर बुधवार को दिल्ली हरियाणा समेत कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया था। इस बीच दोपहर को अचानक दिल्ली-एनसीआर का मौसम बदला है। कहीं हलकी फुहारें पड़ी जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।

टूटा 100 सालों का रिकॉर्ड

दिल्ली में बुधवार का तापमान कई अप डाउन वाला रहा। 100 सालों का रिकॉर्ड भी टूटा। पारा 52 डिग्री के पार पहुंच गया। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने दिल्ली के मुंगेशपुर में दोपहर 2.30 बजे तापमान 52. 3 डिग्री दर्ज किया। इससे पहले मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में बहुत तेज गर्मी आफत का सबब बनी। दिल्ली के कुछ हिस्सों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। IMD के अनुसार, दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक लू की स्थिति बनी रहेगी।

मौसम विभाग ने लोगों से लू के कारण ‘‘संवेदनशील लोगों के लिए अत्यधिक सावधानी’’ बरतने का आग्रह किया है। बढ़ते तापमान के कारण, हर उम्र के लोगों को गर्मी से संबंधित बीमारी होने और लू लगने की बहुत अधिक संभावना होती है। शिशुओं, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों वाले व्यक्तियों के लिए यह स्वास्थ्य संबंधी बड़ी चिंता का विषय है। आईएमडी ने लोगों को गर्मी और निर्जलीकरण से बचने की सलाह दी है।
 

ये भी पढ़ें- चढ़ते पारे ने दिल्ली में तोड़े सारे रिकॉर्ड! ऐतिहासिक स्तर पर पहुंची बिजली की डिमांड

अपडेटेड 21:47 IST, May 29th 2024