पब्लिश्ड 09:06 IST, May 26th 2024
BIG BREAKING: दिल्ली में आग की एक और दर्दनाक घटना, पार्किंग में लगी आग घर तक फैली; 3 की मौत
दिल्ली के कृष्णानगर में पार्किंग में लगी आग फर्स्ट फ्लोर तक फैली, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई।
दिल्ली के कृष्णानगर में पार्किंग में लगी आग फर्स्ट फ्लोर तक फैली, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। कृष्णा नगर इलाके से रात 2 बजकर 35 मिनट पर दमकल की गाड़ियों को घर में आग लगने की सूचना मिली। 0720 बजे STO अनूप कृष्णा नगर आग से लौटे और उन्होंने बताया कि आग घर की स्टिल्ट पार्किंग में 11 दोपहिया वाहनों में लगी थी और पहली मंजिल पर फैल गई थी।
इमारत में स्टिल्ट समेत 4 मंजिलें हैं, जिसका क्षेत्रफल 100 वर्ग गज है। आग की वजह से चौथी मंजिल तक धुंआ फैल गया था वहीं गर्मी भी बढ़ गई। पहली मंजिल पर एक जला हुआ शव मिला और 12 लोगों को ऊपरी मंजिल से बचाया गया और इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया। उनमें से दो को जीटीबी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया जबकि एक गंभीर व्यक्ति को मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना कृष्णा नगर से प्रभारी एएसआई सुल्तान वहां मौजूद थे।
मृतकों की हुई पहचान
अधिकारियों ने बताया कि 66 वर्षीय परमिला शाद नाम की महिला का जला हुआ शव इमारत की पहली मंजिल पर मिला। उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती कराए गए दो अन्य लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और उनकी पहचान 18 वर्षीय केशव शर्मा एवं 34 वर्षीय अंजू शर्मा के रूप में की गई है।
सुबह 7 बजे के बाद आग पर हो सका काबू
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, "हमें कृष्णा नगर में देर रात दो बजकर 35 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। सुबह सात बजकर 20 मिनट पर आग पर काबू पाया गया। पता चला है कि आग मकान की पार्किंग में खड़े 11 दोपहिया वाहनों में लगी और पहली मंजिल तक फैल गई।’’ अधिकारियों ने बताया कि दूसरी, तीसरी और चौथी मंजिल भी गर्मी और धुएं से प्रभावित हुईं। डीएफएस के मुताबिक, जीटीबी अस्पताल में दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया जबकि एक व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ‘मैक्स अस्पताल’ रेफर किया गया। उन्होंने बताया कि दमकल की पांच गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। उन्होंने बताया कि आग के कारण 11 वाहन जलकर राख हो गए।
अपडेटेड 15:00 IST, May 26th 2024