sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:05 IST, September 8th 2024

छत्तीसगढ़ में कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली, तालाब किनारे पेड़ के नीचे खड़े 7 लोगों की मौत, कई घायल

छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली कहर बनकर गिरी और 7 लोगों को निगल गई। तालाब के किनारे पेड़ के नीचे खड़े कई लोग घायल भी हो गए।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
lighting stike
छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से 7 की मौत। | Image: Unsplash\ Representative

छत्तीसगढ़ में मौसम का हाल बेहाल है। लगातार हो रही बारिश के बीच आकाशीय बिजली कहर बनकर गिरी। इस घटना में एक तालाब के किनारे बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस घटना में तीन लोग घायल भी हो गए। यह घटना छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की बताई जा रही है।

जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना आज शाम मोहतारा गांव में उस समय घटी जब ये लोग खेत में काम कर रहे थे। उन्होंने बताया, "प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ये लोग भारी बारिश के बीच अपने खेत के पास एक तालाब के किनारे खड़े थे तभी आकाशीय बिजली गिरी। मृतकों की पहचान मुकेश (20), टंकार साहू (30), संतोष साहू (40), थानेश्वर साहू (18), पोखराज विश्वकर्मा (38), देव दास (22) और विजय साहू (23) के रूप में हुई है। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"

CM साय ने घटना पर जताया दुख

घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "बलौदाबाजार जिले के मोहतरा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 ग्रामीणों की मृत्यु और कई लोगों के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। जिला प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। प्रशासन को बेहतर इलाज की व्यवस्था करने और अन्य आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"

अपडेटेड 20:39 IST, September 8th 2024