पब्लिश्ड 16:04 IST, January 11th 2025
BREAKING: BPSC ने प्रशांत किशोर के बाद खान सर को भेजा लीगल नोटिस, सीट बेचे जाने वाले बयान को लेकर मांगा जवाब
BREAKING: BPSC ने प्रशांत किशोर के बाद पटना के मशहूर टीचर खान सर को नोटिस भेजकर उनके दिए गए बयान पर जवाब मांगा है।
BREAKING: BPSC ने प्रशांत किशोर के बाद पटना के मशहूर टीचर खान सर को नोटिस भेजकर उनके दिए गए बयान पर जवाब मांगा है। बीपीएससी की परीक्षा फिर से कराने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समर्थन में खड़े हुए पटना का मशहूर खान सर ने बिहार लोक सेवा आयोग के खिलाफ कुछ टिप्पणी की थी। इसे लेकर अब बीपीएससी ने जवाब मांगा है।
बिहार लोक सेवा आयोग के वकील ने लीगल नोटिस भेज कर उनसे जवाब मांगा है। जवाब नहीं देने पर उनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत बिहार लोक सेवा आयोग मामला भी दर्ज करा सकता है। बिहार लोक सेवा आयोग ने खान सर को नोटिस देकर उनके उस बयान के बारे में पूछा है कि आपने किस तरीके से यह कहा कि BPSC का सीट बेचा जा रहा है और यह सब-अध्यक्ष और अध्यक्ष के लोगों के द्वारा किया जा रहा है।
प्रशांत किशोर को भी भेजा नोटिस
वहीं दूसरी ओर जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही। उन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाया था और अभ्यर्थियोंं के साथ 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा को रद्द कराने की मांग उठाई थी। BPSC पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाना पीके को महंगा पड़ गया, इसके लिए उन्हें लीगल नोटिस भेजा गया है।
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। BPSC की ओर से भेजे गए लीगल नोटिस में बिहार लोक सेवा आयोग के वकील ने BPSC पर लगाए गए आरापों पर तथ्यों के साथ जवाब तलब किया है। बीते दिनों जब पीके 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे थे तो उन्होंने आयोग पर पैसे लेकर सीट बेचने का आरोप लगाया था।
प्रशांत किशोर को BPSC ने थमाया नोटिस
नोटिस मिलने के सात दिनों के भीतर पीके को जवाब देने को कहा गया। साथ ही यह भी साफ-साफ कह दिया गया है कि जवाब नहीं देने पर आयोग की टीम आगे कानूनी कार्रवाई करेगी। आयोग के वकील संजय सिंह की ओर से यह नोटिस पीके को भेजा गया है और उन्हें 2, 3 और 6 जनवरी को बीपीएससी के खिलाफ यूट्यूब पर दिए गए उनके बयान को आधार बनाकर आरोपों के संबंध में साक्ष्य मांगा गया है।
पीके ने लगाया था ये आरोप
प्रशांत किशोर ने अपने आरोपों में कहा था कि BPSC में हर पोस्ट के लिए 30 लाख रुपए से डेढ़ करोड़ रुपये तक में डील होती है। यही वजह है कि छात्र लगातार 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि प्रशांत किशोर ने 2 जनवरी को गांधी मैदान में आमरण अनशन की शुरुआत की थी। 6 जनवरी को पटना पुलिस ने अहले सुबह गिरफ्तार कर लिया फिर कोर्ट में पेश किया था। पीके को कोर्ट से बेल मिल गई थी।
अपडेटेड 16:34 IST, January 11th 2025