पब्लिश्ड 12:24 IST, January 12th 2025
पटना में भारी बवाल; पप्पू यादव के समर्थक पुलिस से भिड़े, सड़क पर आगजनी, वाहनों-दुकानों में तोड़फोड़
Bihar News: पप्पू यादव के आह्वान पर बुलाए गए बिहार बंद ने हिंसक रूप ले लिया है। पप्पू यादव से जुड़े युवा शक्ति के कार्यकर्ता पटना में बवाल काट रहे हैं।
Bihar News: पप्पू यादव के आह्वान पर बुलाए गए बिहार बंद ने हिंसक रूप ले लिया है। पप्पू यादव से जुड़े युवा शक्ति के कार्यकर्ता पटना में बवाल काट रहे हैं। सड़कों पर आगजनी की गई है तो वाहनों और दुकानों को नुकसान पहुंचाया गया है। इस विरोध प्रदर्शन के बीच पप्पू यादव के समर्थक पुलिस से भी भिड़ गए हैं। इतना ही नहीं, बिहार बंद को लेकर कई जगह दुकानों को जबरन बंद कराने की कोशिश की गई है।
पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन करते हुए रविवार को बिहार बंद का आह्वान किया। बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग की जा रही है। इसी के समर्थन में पप्पू यादव ने रविवार को बंद बुलाया। हालांकि उनके कार्यकर्ताओं को पटना में गुंडागर्दी करते हुए देखा गया है। पप्पू यादव के समर्थकों ने पटना में जगह-जगह हंगामा किया है और तोड़फोड़ की है।
सड़क पर आगजनी, वाहनों और दुकानों में तोड़फोड़
पटना के जेपी गोलंबर पर समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हुई। पुलिस के बैरिकेडिंग को समर्थकों ने तोड़ दिया है। बंद समर्थक बैरिकेडिंग को तोड़कर आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें पुलिस ने रोकने की कोशिश की। उसके अलावा पटना के गांधी मैदान में मिठाई की दुकान में तोड़फोड़ की गई है। पटना के डाक बंगला चौराहा के आसपास के दुकानों को भी बंद समर्थन ने नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। पटना के अशोक राजपथ को प्रदर्शनकारियों ने जाम कर दिया। उसके साथ ही सड़क पर आगजनी की गई। पप्पू के समर्थक अशोक राजपथ में खुली दुकानों को बंद करवा रहे हैं।
अपडेटेड 12:24 IST, January 12th 2025