पब्लिश्ड 17:00 IST, August 15th 2024
INSIDE STORY: आंखों से निकलता खून और गाल पर...रेपकांड में क्रूरता के वो सबूत भी जो हम लिख नहीं सकते
Kolkata Rape: रिपब्लिक भारत को अभया की पोस्टमर्तम रिपोर्ट की इनसाइड डिटेल्स मिली है।
Kolkata Rape: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी गईं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऐसी जानकारियां सामने आई हैं, जिससे हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गईं।
आपको बता दें कि रिपब्लिक भारत को अभया की पोस्टमर्तम रिपोर्ट की इनसाइड डिटेल्स मिली है, जिसमें हैरान कर देने वाली चीजें सामने आई हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट बेहद हैरान करने वाली
- दोनों आंखें डैमेज
- आंखों से निकलता खून
- गाल पर नाखूनों के निशान
- होंठ पर चोट के निशान
- गर्दन पर लाल निशान
- दोनों हाथों की उंगलियों के नाखून टूटे हुए
- लेफ्ट हाथ की रिंग फिंगर (चौथी उंगली) टूटी हुई है
- प्राइवेट पार्ट से बहता खून
- लेफ्ट पैर पर चोट
- सीधे पैर की एड़ी पर चोट
इससे पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो बात सामने आई थी, उसके मुताबिक वो तो इस ओर ही इशारा कर रही है कि डॉक्टर के साथ गैंगरेप हुआ और फिर उसकी हत्या की गई। डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट से 150 ml सीमन मिला है।
मृत ट्रेनी डॉक्टर के नाखून में मिला स्किन और बाल
डॉक्टरों की मानें तो इतना सारा सीमन मिलना इस बात का संकेत है कि पीडि़ता के साथ कई लोगों ने रेप किया क्योंकि किसी एक शख्स से इतना सारा सीमन नहीं मिल सकता। वहीं ट्रेनी डॉक्टर के मां-बाप ने कोलकाता हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दावा किया है कि उनकी बेटी के साथ एक से अधिक लोगों ने गैंगरेप किया है।
जानकारी के मुताबिक मृतका के नाखूनों से आरोपी के स्किल और बाल मिले हैं। पुलिस अधिकारी के अनुसार आधी नींद में होने के बावजूद पीड़िता ने हमलावर के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी और यह वह संघर्ष था जिसने जांचकर्ताओं को राय को अपराध से जोड़ने के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण सबूत प्रदान किए।
अपडेटेड 17:24 IST, August 15th 2024