sb.scorecardresearch

Published 23:37 IST, October 26th 2024

ओडिशा में चक्रवात दाना से किसी के हताहत न होने का BJP का दावा गलत : BJD

ओडिशा में विपक्षी BJD ने शनिवार को आरोप लगाया कि राज्य में आए भीषण चक्रवाती तूफान 'दाना' के बाद सत्तारूढ़ भाजपा का किसी के हताहत नहीं होने का दावा झूठा है।

Follow: Google News Icon
  • share
Cyclone Dana
Cyclone Dana | Image: PTI

ओडिशा में विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) ने शनिवार को आरोप लगाया कि राज्य में आए भीषण चक्रवाती तूफान 'दाना' के बाद सत्तारूढ़ भाजपा का किसी के हताहत नहीं होने का दावा झूठा है।

बीजद का आरोप है कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार इस प्राकृतिक आपदा को उचित तरीके से संभालने में विफल रही है।

बीजद के प्रवक्ता लेखाश्री सामंतसिंहर ने दावा किया कि चक्रवात के कारण राज्य में चार लोगों की मौत हो गई। चक्रवात शुक्रवार तड़के पूर्वी तट पर पहुंचा, जिसके कारण मूसलाधार बारिश हुई और तेज हवाएं चलीं।

नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजद ने भाजपा से श्वेत पत्र जारी करने की मांग की, जिसमें प्रभावित लोगों की वास्तविक संख्या तथा चक्रवात आश्रय स्थलों में स्थानांतरित किये गये लोगों की संख्या का उल्लेख हो।

सामंतसिंहर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ओडिशा सरकार के 'शून्य हताहत' के दावे झूठे हैं। हमारे पास चार लोगों की मौत के बारे में जानकारी है - एक व्यक्ति की मौत मुख्यमंत्री मोहन माझी के विधानसभा क्षेत्र के क्योंझर जिले में हुई और तीन अन्य लोगों की मौत केंद्रपाड़ा जिले के राजनगर में हुई।’’

माझी ने शुक्रवार को कहा था कि राज्य ने अपना 'शून्य हताहत' मिशन हासिल कर लिया है और तूफान में किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है।

सामंतसिंहर ने कहा कि राज्य सरकार को आपदा के बारे में पहले से जानकारी थी, लेकिन उसने समय पर कार्रवाई नहीं की।

भाजपा ने अभी तक सामंतसिंहर के आरोपों को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है।

Updated 23:37 IST, October 26th 2024