sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:59 IST, January 7th 2025

Delhi elections: 'अक्खा पब्लिक को मालूम कौन आने वाला है...' दिल्ली चुनाव की तारीख के ऐलान होती ही BJP ने जारी किया VIDEO

Delhi elections 2025: 5 फरवरी को दिल्ली के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और 8 फरवरी को ये पता चलेगा कि दिल्ली के दिल में क्या है?

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
PM Modi, Delhi Election
PM Modi, Delhi Election | Image: PTI

Delhi elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है। 5 फरवरी को दिल्ली के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और 8 फरवरी को ये पता चलेगा कि दिल्ली के दिल में क्या है? 8 तारीख को ही तय होगा कि दिल्ली की जनता ने अगले पांच साल के लिए अपनी सियासी बागडोर किसके हाथ में सौंपी है।

इधर चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ तो उधर भारतीय जनता पार्टी की सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई। दिल्ली बीजेपी की ओर एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें फिल्म सिंबा के एक डायलोग का इस्तेमाल किया गया है। वीडियो की शुरुआत में रणवीर सिंह डायलोग बोल रहे हैं, 'अक्खा पब्लिक को मालूम है कौन आने वाला है, तेरे को नहीं मालूम...' 8 फरवरी को दिल्ली में आ रही है भाजपा सरकार। इसके बाद पीएम मोदी को दिखाया गया है।

दिल्ली में कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग की ओर से फाइनल इलेक्टोरल रोल जारी कर दिया गया है। जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक इस बार कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता अपने वोटिंग अधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें 83.49 लाख पुरुष, 71.73 लाख महिलाएं और 1,261 थर्ड जेंडर शामिल हैं। फाइनल इलेक्टोरल रोल के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में 18-19 साल के वोटरों की संख्या 2,08,302,  20-29 साल के वोटरों की संख्या 25,89,780 और 30-39 साल के वोटरों की संख्या  41,74,823 है। वहीं, 40-49 साल के 36,44,639 वोटर, 50-59 के बीच के 24,62,994 वोटर, 60-69 साल के 13,77,909 वोटर और 70-79 साल के 7,89,190 वोटर हैं जबकि दिल्ली में 80 साल से ज्यादा उम्र के 2,77,221 मतदाता हैं। 

दिल्ली में 2.08 लाख नए मतदाता

चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए लिस्ट में 2.08 लाख नए मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। समरी रिवीजन के बाद दिल्ली में 1.67 लाख वोटरों की बढ़ोतरी हुई है। विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 4.62 लाख मतदाता हैं, जबकि दिल्ली कैंट में सबसे कम 78,893 वोटर दर्ज हुए हैं।

दिल्ली के इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा वोटर

आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में विकासपुरी ऐसा विधानसभा क्षेत्र हैं जहां मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है और दिल्ली कैंट में सबसे कम मतदाता हैं। विकासपुरी में मतदाताों की संख्या 4,62,184 और दिल्ली कैंट में 78,893 है। जबकि सबसे अधिक लिंगानुपात वाला क्षेत्र तिलकनगर (967) और सबसे कम लिंगानुपात वाला क्षेत्र ओखला (731) है।

इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: दिल्ली में एक चरण में होगा चुनाव, 5 फरवरी को होगी वोटिंग और 8 फरवरी को मतगणना

अपडेटेड 16:59 IST, January 7th 2025