sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 15:06 IST, November 27th 2024

Sambhal Violence: विपक्ष के संभल जाने के फैसले पर भड़के रवि किशन, कहा-राहुल आग में घी डाल रहे हैं

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और विपक्ष के नेता के संभल जाने के फैसले भाजपा सांसद रवि किशन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
ravi kishan
ravi kishan | Image: ravi kishan
Advertisement

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं।उपद्रवियों पर पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। जिले में भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच बुधवार को स्कूल-कॉलेज खुल गए हैं। संभल में हिंसा के बाद हालात तो सुधर रहे हैं मगर सियासत अब भी चरम पर है। आरोप प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सड़क से लेकर सदन तक यही मुद्दा गुंज रहा है। अब बीजेपी सांसद रवि किशन ने विपक्ष के संभल जाने के फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

संभल की विवादित जामा मस्जिद परिसर में रविवार को सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के चौथे दिन बुधवार को हालात में सुधार देखने को मिला है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के जल्द संभल जाने की संभावना है। इससे पहले वहां सपा का प्रतिनिधिमंडल जाने वाला था, मगर सुरक्षा कारणों से उन्हें रोक दिया गया। मगर अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि वो संभल हिंसा पीड़ितों से मुलाकात करने जरूर जाएंगे। अप विपक्ष के संभल जाने के फैसले को बीजेपी सांसद रवि किशन ने 'आग में घी' डालने वाला बताया है।

राहुल आग में घी डाल रहे हैं- रवि किशन

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और अन्य विपक्ष के नेता के संभल जाने पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, वे आग और घी का काम करने जा रहे हैं ये गलत बात है। पुलिस पर वहां हमला हुआ है इसका पूरा वीडियो है। वो इसे कैसे नकार सकते हैं। वो इसे झूठा बता रहे हैं। मगर संभल की सच्चाई सबके सामने है। विपक्ष अब इस पर राजनीति कर रहा है।

अब तक क्या-क्या हुआ?

वहीं, मुरादाबाद के डिविजनल कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि अब तक 7 FIR दर्ज की गई हैं, 22 लोगों को नामजद किया गया है और 27 को गिरफ्तार किया गया है। 74 लोगों की पहचान की गई है और अन्य की पहचान की प्रक्रिया जारी है। हमारी प्राथमिकता स्थिति को सामान्य करना है। लोग सहयोग कर रहे हैं, न केवल जांच के लिए, बल्कि स्थिति को सामान्य करने के लिए भी। फिलहाल हम सबूत एकत्रित करने का काम कर रहे हैं, जिसके आधार पर हम आगे की कार्रवाई करेंगे।

यह भी पढ़ें: Sambhal : संभल में पटरी पर लौट रही जिंदगी, हिंसा के बाद खुले स्कूल

14:33 IST, November 27th 2024