sb.scorecardresearch

Published 12:59 IST, July 12th 2024

Delhi में बिजली बिल पर बवाल, केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे BJP अध्यक्ष को हिरासत में लिया

राष्ट्रीय राजधानी में बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर BJP दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
bjp protest against increased electricity prices in delhi
पुलिस हिरासत में वीरेंद्र सचदेवा | Image: ani

दिल्ली में बीते दिनों पानी को लेकर जमकर सियासी बवाल हुआ था। एक बवाल थमा नहीं की दूसरा शुरू हो गया। अब राजधानी में बिजली की बढ़ी हुए कीमतों को लेकर प्रदर्शन हो रहा है। BJP और कांग्रेस दोनों AAP सरकार को आड़े हाथों लिया है। शनिवार को बीजेपी दिल्ली सचिवालय के सामने बिजली के बढ़े हुए दरों को लेकर प्रदर्शन की।


दिल्ली BJP अध्यक्ष  वीरेंद्र सचदेवा ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ राष्ट्रीय राजधानी में बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध सड़कों पर उतरी। बीजेपी के नेता इस विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुए और AAP सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

पुलिस हिरासत में वीरेंद्र सचदेवा

वीरेंद्र सचदेवा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। भाजपा नेता और कार्यकर्ता राष्ट्रीय राजधानी में बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी

विरोध प्रदर्शन के कारण दिल्ली पुलिस ने प्रभावित सड़कों के लिए यातायात परामर्श जारी किया और यात्रियों को इसके अनुसार यात्रा योजना बनाने की सलाह दी। दिल्ली यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,‘‘शहीद पार्क, बीएसजेड मार्ग दिल्ली के पास एक राजनीतिक दल के विरोध प्रदर्शन से बीएसजेड मार्ग, आईपी मार्ग पर यातायात का भारी दबाव रहेगा और बीएसजेड मार्ग सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच यातायात के लिए बंद किया जा सकता है। कृपया इन सड़कों से बचें और इसके अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।

यह भी पढ़ें:केजरीवाल को SC से मिली अंतरिम जमानत, फिर भी नहीं आएंगे जेल से बाहर
 

Updated 13:54 IST, July 12th 2024