पब्लिश्ड 15:25 IST, July 5th 2024
Rajasthan: किरोड़ी लाल मीणा का इस्तीफा होगा स्वीकार? जेपी नड्डा से मुलाकात, फिर 10 दिन बाद बुलावा
भाजपा के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार को दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।
राजस्थान के कृषि मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा ने गुरुवार को मंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया था। जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपने इस्तीफे का ऐलान किया था। इसके ठीक एक दिन बाद शुक्रवार को वो बीजेपी के आलाकमान से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे। किरोड़ी लाल ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।
लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से ही किरोड़ी लाल के इस्तीफे को लेकर अटकलों का बाजार गर्म था, क्योंकि बीजेपी दौसा का साथ-साथ करौली-धौलपुर,टोंक-सवाई माधोपुर और भरतपुर सीट भी हार गई थी। जैसा कि बीजेपी नेता ने पहले ही ऐलान किया था कि इन क्षेत्रों में पार्टी अगर हार जाती है तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। वो अपने वादे पर खरे उतरे और पद से इस्तीफा दे दिया।
किरोड़ी लाल मीणा ने नड्डा से की मुलाकात
शुक्रवार को दिल्ली में जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, जेपी नड्डा जी ने बुलाया था। मैंने जनता को वचन दिया था कि अगर राजस्थान में हमारी पार्टी सीटें हारेगी तो मैं मंत्री पद छोड़ दूंगा और मैंने पद छोड़ दिया है। जेपी नड्डा जी ने 10 दिन बाद फिर से मुझे बुलाया है। मेरी संगठन या मुख्यमंत्री से कोई शिकायत नहीं है।
इस्तीफा अब तक स्वीकार नहीं
किरोड़ी लाल मीणा ने अपने इस्तीफे को लेकर कहा कि मैं पिछले 10-12 वर्षों से सक्रिय रूप से काम करने के बावजूद मैं उन क्षेत्रों में अपनी पार्टी को जीत नहीं दिला सका जहां मेरा कुछ प्रभाव है। इसके बाद जैसा कि मैंने पहले लोकसभा चुनाव में दौसा समेत सात सीटों को लेकर ऐलान किया था कि अगर इन सीटों पर हार गए तो इस्तीफा दूंगा। दौसा सीट हारने के बाद मैंने इसका फैसला ले लिया था। खबर ये भी है कि उन्होंने अपना इस्तीफा 10 दिन पहले ही मुख्यमंत्री को सौंप दिया था। मगर उनका इस्तीफा अब तक स्वीकार नहीं किया गया है।
अपडेटेड 15:36 IST, July 5th 2024