sb.scorecardresearch

Published 08:50 IST, November 28th 2024

भाजपा किसी दबाव में निर्णय नहीं लेती: शिवसेना (यूबीटी) नेता

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता अंबादास दानवे ने बुधवार को कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो स्वतंत्र रूप से निर्णय लेती है और अपने सहयोगी एकनाथ शिंदे के दबाव में काम नहीं करती है।

Follow: Google News Icon
  • share
BJP
The BJP flag | Image: PTI

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता अंबादास दानवे ने बुधवार को कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो स्वतंत्र रूप से निर्णय लेती है और अपने सहयोगी एकनाथ शिंदे के दबाव में काम नहीं करती है। एकनाथ शिंदे फिलहाल महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं। दानवे का यह बयान शिवसेना प्रमुख शिंदे की इस घोषणा के कुछ घंटों बाद आया है कि वह अगले मुख्यमंत्री के नाम पर भाजपा नेतृत्व के निर्णय का पूरा समर्थन करेंगे और वह इस प्रक्रिया में बाधा नहीं बनेंगे।

शिंदे की घोषणा से नई विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के लिए अपने दल का मुख्यमंत्री घोषित करने का रास्ता साफ हो गया है और पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र फडणवीस इस पद की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं। दानवे ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो स्वतंत्र रूप से अपने फैसले लेती है। वह शिंदे के दबाव में आकर निर्णय नहीं करती है।’’राज्य विधान परिषद में विपक्ष के नेता ने कहा, ‘‘ उन्होंने (भाजपा ने) पहले ही अपना निर्णय ले लिया होगा।’’

वहीं शिवसेना (यूबीटी) की उपनेता सुषमा अंधारे ने दावा किया कि शिंदे ने भाजपा के भारी दबाव में यह कदम उठाया है। अंधारे ने कहा, ‘‘अगर एकनाथ शिंदे बड़ा दिल दिखाना चाहते तो वह 23 नवंबर को ऐसा करते जब चुनाव परिणाम घोषित हुए और भाजपा के पास संख्याबल था। लेकिन उन्होंने भावनात्मक ब्लैकमेलिंग का सहारा लिया और आखिरी क्षण तक मुख्यमंत्री पद पाने की कोशिश करते रहे।’’ चुनाव नतीजों के पांच दिन बाद भी गठबंधन ने मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर कोई फैसला नहीं लिया है।

Updated 08:50 IST, November 28th 2024