sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:23 IST, December 31st 2024

अरविंद केजरीवाल पर BJP का बड़ा हमला, ‘घटिया’ राजनीति के लिए बच्चों का इस्तेमाल करने का लगाया आरोप

भाटिया ने कहा, ‘‘केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी बच्चों तक को नहीं बख्श रहे हैं

Follow: Google News Icon
  • share
BJP's big attack on Arvind Kejriwal, accused of using children for 'cheap' politics
BJP's big attack on Arvind Kejriwal, accused of using children for 'cheap' politics | Image: Video Grab

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल पर राजनीतिक लाभ के लिए बच्चों का इस्तेमाल करने और ‘ओछी, घटिया एवं गंदी’ राजनीति करने का आरोप लगाया।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पत्रकार वार्ता में कहा कि दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी ने सोशल मीडिया पर उस पोस्ट को नहीं हटाया है, जिसमें कुछ बच्चों को केजरीवाल के समर्थन में नारे लगाते हुए दिखाया गया है, जबकि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस मामले पर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि बच्चों का ऐसा चित्रण किशोर अधिनियम और निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का उल्लंघन है।

भाटिया ने कहा, ‘‘केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी बच्चों तक को नहीं बख्श रहे हैं..। यह सब इसलिए है क्योंकि केजरीवाल जानते हैं कि वह दिल्ली में चुनाव हार रहे हैं।’’ उन्होंने पूछा कि केजरीवाल युवाओं और बच्चों के साथ ‘अपनी तुच्छ, घटिया एवं गंदी राजनीति क्यों खेल रहे हैं?’

उन्होंने आप सरकार पर स्कूल के शौचालयों को बच्चों के लिए कक्षाओं में बदलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लोग आगामी चुनावों में आप को सबक सिखाकर ‘हैप्पीनेस उत्सव’ मनाएंगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार ने 500 से अधिक नये स्कूल खोलने का वादा करने के बावजूद कोई नया स्कूल नहीं खोला तथा शिक्षकों के लगभग 80 प्रतिशत पद रिक्त होने के पीछे भी आप सरकार का हाथ है। भाटिया ने मंदिर और गुरुद्वारे में पुजारियों को 18 हजार रुपये मासिक मानदेय देने की केजरीवाल की घोषणा को आप का एक और ‘झूठा वादा’ करार दिया।

उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले तक उनकी सरकार धार्मिक स्थलों के बाहर शराब की दुकानें खोल रही थी। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आप सरकार ने भी इमामों को इतनी ही राशि देने का वादा किया था, लेकिन 17 महीने से उन्हें भुगतान नहीं किया गया।

कांग्रेस के इस आरोप के बारे में पूछे जाने पर कि केंद्र की भाजपा सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अपमान किया है, भाजपा नेता ने विपक्षी पार्टी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिम्हा राव का ‘अपमान’ करने के जिक्र के साथ पलटवार करते हुए कहा कि उसने राष्ट्रीय राजधानी में उनका अंतिम संस्कार भी नहीं होने दिया।

अपडेटेड 14:23 IST, December 31st 2024