Published 21:33 IST, December 25th 2024
Bijnor: 'योगी जी माफ कर दो...', एनकाउंटर के डर से सुनील पाल अपहरण कांड का आरोपी पहुंचा सरेंडर करने, मां भी गिड़गिड़ाने लगी
एनकाउंटर के डर से सुनील पाल अपहरण कांड का आरोपी सरेंडर करने के लिए थाने पहुंच गया। आरोपी के साथ उसकी मां भी गिड़गिड़ाते हुए पुलिस के सामने आई।
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अपराधियों के मन में कानून का डर किस कदर पैदा कर दिया है, आए दिन इसका उदाहरण देखने को मिलता है। यूपी के योगी राज में अपराधी खुद थाने आकर सरेंडर करते हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि अगर वो खुद नहीं आए, तो पुलिस उन्हें लेने आ जाएगी। फिर उन्हें ये भी डर सता रहा होता है कि अगर पुलिस खुद लेने आ गई, तो जिंदा रहने की गारंटी होगी या नहीं। हालिया मामला, उत्तर प्रदेश के बिजनौर का है, जहां पुलिस के खौफ के चलते एक बदमाश ने अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। बदमाश शुभम पर अभिनेता मुश्ताक खान और सुनील पाल का अपहरण करने और फिरौती वसूलने का आरोप है।
शुभम ने शहर कोतवाली में पहुंचकर सरेंडर किया और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि शुभम को एनकाउंटर के डर से सरेंडर करना पड़ा। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे आरोपी खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुभम के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही थीं। शुभम के सरेंडर करने से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
सबूत जुटाने में लगी पुलिस
शुभम के सरेंडर करने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुभम के खिलाफ सबूत जुटाने के लिए पुलिस टीमें काम कर रही हैं और जल्द ही उसे अदालत में पेश किया जाएगा।
एक दिन पहले भी गिड़गिड़ाते हुए आया आरोपी
उत्तर प्रदेश पुलिस ने बीते 2 दिनों में 5 फुल एनकाउंटर कर पूरे सूबे में तहलका मचा दिया है। योगी की पुलिस के इस एक्शन के बाद अपराधियों में दहशत का माहौल है। इसी क्रम में पिछले दिनों बॉलीवुड के कॉमेडियन सुनील पाल और मुश्ताक खान का बिजनौर में अपहरण करने वाले गैंग का मुखिया अंकित पहाड़ी भी यूपी पुलिस की दहशत में आ गया है। यूपी पुलिस का अपराधियों पर दो दिनों में 5 एनकाउंटर देखने के बाद अंकित पहाड़ी थर-थर कांप रहा है। उसने सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ को एक वीडियो जारी कर सोशल मीडिया पर माफी मांगी है और कहा है कि योगी जी मुझे माफ कर दीजिए।
बॉलीवुड कॉमेडियन सुनील पाल और मुश्ताक खान के अपहरण के मामले में आरोपी अंकित पहाड़ी यूपी पुलिस के दो दिन में 5 एनकाउंटर करने के बाद बुरी तरह से डर गया है। उसने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर सीएम योगी से माफी मांगी और गिड़गिड़ाते हुए कहा, 'योगी जी मुझे माफ करा दो, यूपी पुलिस से बचा दो। योगी जी मैंने जो अपराध करा है, सुनील पाल के अपहरण वाला उसमें मुझे बचा लो। मैं पुलिस में सरेंडर कर रहा हूं पेश हो रहा हूं। योगी जी मुझे माफ करा दो यूपी पुलिस से बचा दो।' ये वीडियो जारी करने के साथ ही अंकित पहाड़िया ने बिजनौर के पुलिस स्टेशन में पहुंचकर सरेंडर कर दिया है।
इसे भी पढ़ें: मौत का LIVE VIDEO: बीमार पत्नी की सेवा के लिए लिया VRS, रिटायरमेंट पार्टी में मस्ती के बीच पत्नी को आया हार्ट अटैक फिर...
Updated 21:33 IST, December 25th 2024