Published 08:24 IST, May 29th 2024
पवन सिंह के साथ खेसारी लाल यादव को देख जनता ने क्यों काटा बवाल? कहीं वजह ये तो नहीं
काराकाट में खेसारी लाल यादव को पवन सिंह के लिए चुनाव प्रचार करते देख रोहतास की जनता बेकाबू हो गई और रैली में जमकर बवाल मचा।
Pawan Singh-Khesari Lal Yadav: भोजपुरी फिल्म जगत के सुपरस्टार पवन सिंह जब से चुनावी मैदान में उतरे हैं तब से वो सुर्खियों में बने हुए हैं। पहले उन्होंने बीजेपी की टिकट ठुकराकर सुर्खियां बटोरी, फिर काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया और करोड़ों की कार से रोड शो कर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। मंगलवार को पवन सिंह की रैली में जमकर हंगामा हुआ।
बिहार की हॉट लोकसभा सीट काराकाट में मंगलवार को पावरस्टार जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ एक और सुपरस्टार स्टेज पर मौजूद थे। भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव को पवन सिंह के लिए चुनाव प्रचार करते देख रोहतास की जनता बेकाबू हो गई और रैली में जमकर बवाल मचा। स्टेज पर दो कलाकार को एक साथ देख भीड़ बेकाबू हो गई और खूब अफरा-तफरी मची। पुलिस ने जैसे-तैसे हालात को नियंत्रण करने की कोशिश की लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। भीड़ ने मंच के पास रखे हुए कुर्सियों को भी तोड़ डाला।
पवन-खेसारी को देख जनता ने क्यों काटा बवाल?
पवन सिंह और खेसारी लाल यादव भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दो सबसे बड़े सुपरस्टार माने जाते हैं। दोनों की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है। पवन सिंह के चुनावी मैदान में उतरने के बाद भले ही खेसारी लाल उनके साथ खड़े हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब दोनों की आपस में बिल्कुल नहीं बनती थी।
भोजपुरी जगत का सबसे बड़ा स्टार कौन? जी हां, यही वो सवाल था जिसके कारण दोनों एक्टर और उनके लाखों चाहने वालों के बीच जुबानी जंग देखने को मिलती थी। सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी वायरल हुई थी जिसमें पवन सिंह और खेसारी लाल यादव एक दूसरे के खिलाफ बोलते दिखे थे। पवन के फैंस सोशल मीडिया पर खेसारी को गाली देने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे और खेसारी के प्रशंसक पवन को आड़े हाथों लेते थे।
चुनावी माहौल में जब दोनों साथ आए तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। स्टेज पर पवन सिंह के लिए खेसारी को प्रचार करते देख जनता को यकीन नहीं हुआ। कल तक जो एक दूसरे के दुश्मन कहे जाते थे, उन्हें स्टेज पर एक दूसरे के लिए प्यार को देखकर सब हैरान थे। हालांकि, इससे लोगों में खुशी ज्यादा थी। लेकिन इंग्लिश में एक कहावत है ना कि Excess Of Anything is Bad। पवन सिंह की रैली में भी यही देखने को मिला।
काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पवन सिंह के साथ खेसारी लाल यादव को देख जनता बेकाबू हो गई। वो उनके पास जाना चाह रहे थे, सेल्फी लेना चाहते थे। जब दोनों की दुश्मनी की खबरें थी तब भी सोशल मीडिया पर बवाल मचता था, लेकिन अब जब दोनों दोस्त बन गए हैं तब भी हंगामा बरकरार है।
पवन सिंह ने क्या कहा?
काराकाट में चुनावी रैली के दौरान पवन सिंह ने कहा कि हम कलाकारों को राजनीति में इसलिए कदम रखना पड़ा क्योंकि राजनेताओं ने बढ़िया काम नहीं किया है। नेताओं से लोगों का मन उचट गया, इसीलिए तो हम गायक और अभिनेता सामने आ रहे हैं और हमें जनता का प्यार भी मिल रहा है।
इसे भी पढ़ें: 'ममता बनर्जी को शपथ ग्रहण का देंगे न्योता, आम-मिठाई..', PM मोदी के रोड शो के बाद BJP ने भरी हुंकार
Updated 08:24 IST, May 29th 2024