Published 14:55 IST, December 7th 2024
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे बिहार
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे। इस दौरान वह एक केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ | Image:
PTI
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे। इस दौरान वह एक केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।
पटना हवाई अड्डे पर राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित अन्य ने उपराष्ट्रपति का स्वागत किया।
उपराष्ट्रपति बिहार की राजधानी पटना से करीब 150 किलोमीटर दूर मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
धनखड़ आज शाम को वापस लौट जाएंगे।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 14:55 IST, December 7th 2024