Published 15:42 IST, July 24th 2024
बिहार के लिए मोदी सरकार ने खोला खजाना, लालू परिवार को ना भाया बजट...राबड़ी-मीसा-तेजस्वी ने क्या कहा?
केंद्र सरकार भले ही बजट में बिहार के लिए पिटारा खोल दिया हो लेकिन लालू परिवार का कहना है बिहार को एक झुनझुना और लॉलीपॉप देकर खुश करने की कोशिश की गई है।
भले ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल पाया हो मगर निर्मला सीतारमण ने बजट में बिहार के लिए भंडार खोल दिया। सड़क, कॉलेज, पावर, एयरपोर्ट से लेकर इंडस्ट्री तक के लिए बिहार को कई बडे तोहफे देना का ऐलान सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश करने के दौरान किया। बजट में बिहार के लिए के लिए 60,000 करोड़ रुपये से अधिक के परिव्यय का प्रस्ताव किया गया। इस ऐलान के बाद जहां नीतीश सरकार पीठ थपथपा रही है, वहीं, विपक्ष इसे एक छलावा बता रही है।
अपने बजट भाषण निर्मला सीतारमण न बिहार में विभिन्न सड़क परियोजनाओं के लिए 26,000 करोड़ रुपये के परिव्यय का प्रस्ताव रखा। वहीं, बिहार को पटना, पूर्णिया एक्सप्रेस-वे, बक्सर भागलपुर एक्सप्रेस-वे, बोधगया-राजगीर, वैशाली और दरभंगा दो लेन बिज्र का तोहफा दिया है। वहीं, 21,400 करोड़ रुपये की लागत से बिहार के पीरपैंती में 2400 मेगावाट का नया बिजली संयंत्र स्थापित करने सहित बिजली परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।
लालू परिवार ने बजट का बताया लॉलीपाप और झुनझुना
केंद्र सरकार भले ही बजट में बिहार के लिए पिटारा खोल दिया हो लेकिन लालू परिवार का कहना है बिहार को एक झुनझुना और लॉलीपॉप देकर खुश करने की कोशिश की गई है। हमारी मांग राज्य को विशेष दर्जा दिलाने की है। मगर केंद्र सरकार बस अपनी कुर्सी बचाने के लिए बिहार के बड़े-बड़े ऐलान कर दिए।
बिहार की जनता को बेवकूफ बनाने का काम किया - राबड़ी देवी
केंद्रीय बजट पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा, "कल पेश किया गया बजट सिर्फ 'कुर्सी' बचाने के लिए है...पीएम मोदी ने ये सब सिर्फ आंध्र प्रदेश और बिहार की सत्ता में बने रहने के लिए घोषित किया है। नीतीश कुमार ने बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांगा है, पैकेज देने से क्या होगा? बिहार के लोगों को रोजगार मिलना चाहिए, महंगाई पर लगाम लगनी चाहिए। फ्लाईओवर बन रहे हैं लेकिन 20 से ज्यादा पुल गिर गए उसकी जांच होनी चाहिए। बजट में सरकार ने बिहार की जनता को बेवकूफ बनाने का काम किया है।
ये चुनावी घोषणाएं साबित होंगी-मीसा भारती
लालू यादव की बेटी और RJD सांसद मीसा भारती ने कहा, "बिहार को मिला क्या है? कहीं ना कहीं उन्हें एक झुनझुना और लॉलीपॉप देकर पीएम के सर पर लटक रही तलवार को टाला गया है। इसमें मध्यम वर्ग के लिए कुछ नहीं है। युवाओं के लिए कुछ नहीं है रोजगार पर कोई बात नहीं हुई है। बहुत सी योजनाएं जिसकी इन्होंने घोषणा की है वो पहले से चल रही है, बस उसे नए तरीके से पैक कर प्रस्तुत किया गया है...बिहार में चुनाव है इसलिए हमें और जनता को लगता है कि ये चुनावी घोषणाएं साबित होंगी।
विशेष राज्य के दर्जे की मांग से पीछे नहीं हटेंगे
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बजट ने फिर बिहार को निराश किया है। विशेष राज्य के दर्जे की मांग से इंच भर भी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘बजट ने बिहार के लोगों को फिर निराश किया है। बिहार को प्रगति पथ पर ले जाने के लिए एक रिवाइवल प्लान की जरूरत थी और जिसके लिए विशेष राज्य के दर्जे के साथ विशेष पैकेज की सख्त जरूरत है।’
‘बिहार का अपमान ना करें’
तेजस्वी यादव ने आगे लिखा- 'रूटीन आवंटन तथा पूर्व स्वीकृत, निर्धारित और आवंटित योजनाओं को नई सौगात बताने वाले बिहार का अपमान ना करें। पलायन रोकने, प्रदेश का पिछड़ापन हटाने और उद्योग धंधों के साथ-साथ युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए हम विशेष राज्य के दर्जे की मांग से इंच भर भी पीछे नहीं हटेंगे।
यह भी पढ़ें: बिहार के लिए वित्त मंत्री ने खोला पिटारा- सड़क के लिए 26000 करोड़ तो पावर के लिए 21000 करोड़ का ऐलान
Updated 15:42 IST, July 24th 2024