Published 23:05 IST, August 24th 2024
बिहार के मुजफ्फरपुर में बैग में तीन साल की बच्ची का शव मिला
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दिन पहले लापता हुई तीन साल की बच्ची का शव शनिवार को उसके घर के पास सामान रखने वाले एक बैग में मिला।
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दिन पहले लापता हुई तीन साल की बच्ची का शव शनिवार को उसके घर के पास सामान रखने वाले एक बैग में मिला। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि बच्ची निराला निकेतन इलाके की रहने वाली थी और उसके पिता के मुताबिक, वह शुक्रवार दोपहर अपनी मां के साथ एक समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकली थी।
मिठनपुरा थाने के एसएचओ राम इकबाल ने बताया, ‘‘बच्ची के पिता ने कहा कि मां और बेटी घर नहीं लौटीं और वह पत्नी से संपर्क नहीं कर पा रहे थे, क्योंकि उनका मोबाइल फोन पहुंच से बाहर था।’’ उन्होंने बताया कि आज उनके पड़ोसियों ने पुलिस को उनके घर के पास झाड़ियों में छिपे एक बैग के बारे में सूचना दी और जब हमने उसे खोला, तो हमें शव मिला ।”
उन्होंने कहा, ‘‘हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ’’ एसएचओ ने यह भी बताया कि लड़की की मां के मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगाकर उसे ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 23:05 IST, August 24th 2024