पब्लिश्ड 16:41 IST, December 31st 2024
Bihar: CM नीतीश को लेकर तेजस्वी के RJD में एंट्री बंद वाले बयान पर बवाल, 'हम NDA में हैं और रहेंगे...', JDU का जोरदार पलटवार
CM नीतीश को लेकर तेजस्वी यादव के RJD में एंट्री बंद वाले बयान पर सियासत गरमा गई है। JDU उनके बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि नीतीश NDA में ही रहेंगे।
Bihar Politics: बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) को लेकर सरगर्मी तेज हो गई। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को लेकर भी राजनीतिक गलियारों में कई तरह के कयास लगने लगे हैं। चर्चा यह भी चल रही है कि बिहार में एक बार फिर बड़ा खेला होना वाला है। इस सिलसिले में RJD के कुछ नेताओं का बयान भी आई कि नीतीश NDA में अब असहज महसूस कर रहे हैं और वो पलटी मार सकते हैं। मगर दूसरी ओर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashi Yadav) ने ही साफ-साफ कह दिया कि अब नीतीश के लिए महागठबंधन के दरवाजे बंद हो गए हैं।
तेजस्वी यादव ने साफ कर दिया कि अब नीतीश कुमार के लिए राजद और महागठबंधन के दरवाजे पूर तरह बंद हैं। बिहार के सीतामढ़ी में RJD नेता ने कहा कि नीतीश अब रिटायर हो चुके हैं और उनके साथ अब सरकार चलाने का मतलब है कि अपने ही पैरों में कुल्हाड़ी मारना। अब उनकी स्थिति ऐसी नहीं है कि वो सरकरा चला पाएं।
नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया है-तेजस्वी
नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में सरकार सिर्फ नीतीश के चेहरे पर चल रही है, जबकि असल में थके हुए और रिटायर अफसर इसे चला रहे हैं। वो खुद कोई फैसले नहीं लेते हैं। उनकी पार्टी के 4 नेताओं ने उन्हें हाईजैक कर लिया है। जिसमें 2 दिल्ली में और बाकी यहां के हैं, जो फैसले ले रहे हैं। नीतीश कुमार सिर्फ एक चेहरा बनकर रह गए हैं।
तेजस्वी के बयान पर JDU का पलटवार
अब तेजस्वी के इस बयान पर JDU का पलटवार आया है। जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि कौन लोग दरवाजा बंद करने की बात कह रहे हैं। उनके एक वरिष्ठ विधायक कह रहें हैं हम स्वागत के लिए खड़े हैं और तेजस्वी यादव दरवाजा बंद की बात कहते हैं। उनकी अब हालात क्या है समझिये। हम NDA में मजबूती से हैं और 2025 चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेंगे।
अपडेटेड 16:41 IST, December 31st 2024