Published 13:07 IST, November 25th 2024
कौन रच रहा लालू के लाल तेजप्रताप यादव को बदनाम करने की साजिश? फरियादी की तरह थाने में लगाई गुहार
RJD विधायक तेजप्रताप यादव ने पटना के सचिवालय थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई है और आरोप लगाया है कि उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tejparatap Yadav) को कोई बदनाम करने की साजिश रच रहा है। जी हां यह हम नहीं कह रहे हैं, खुद तेजप्रताप यादव ने ये बातें कही हैं। इतना ही नहीं उन्होंने थाने में इसकी लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई है। पूरी मामला भागलपुर में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम को लेकर है। तेजप्रताप ने पुलिस से आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने की गुहार भी लगाई है।
बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके RJD विधायक तेजप्रताप यादव ने पटना के सचिवालय थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई है। तेजप्रताप ने डॉ.आर्यन यादव नाम के शख्स के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। अपनी FIR में उन्होंने कहा कि वह व्यक्ति उन्हें लगातार बदनाम करने और उनकी क्षवि धुमिल करने की कोशिश कर रहा है। इसकी वजह से वह मानसिक तनाव में आ गए हैं। मेरी शिकायत के बाद उस पर तुरंत एक्शन लिया जाय।
तेजप्रताप यादव को बदनाम करने की साजिश !
तेजप्रताप यादव ने पुलिस को बताया कि आरोपी व्यक्ति भागलपुर के मसाकचक का रहने वाला डॉ.आर्यन यादव है, उन्होंने बताया कि उस व्यक्ति को वह जानते तक नहीं है, मगर वो उन्हें लगातार बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। उसने भागलपुर में तेजप्रताप के नाम के कई बैनर और पोस्टर लगातार उनके कार्यक्रमों की झूठी जानकारी दी है। इससे उनकी छवि धूमिल हो रही है। RJD नेता ने बताया कि फिलहाल उनका भागलपुर जानें का कोई कार्यक्रम नहीं है, बावजूद वो झूठी जानकारी फैला रहा है।
डॉ आर्यन यादव पर गंभीर आरोप
तेजप्रताप अपने निजी सहायक सह मैनेजर (IT सेल) मिशाल कुमार सिन्हा के साथ सचिवालय थाना पहुंचे थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका निकट भविष्य में भी भागलपुर जानें की कोई योजना नहीं है बावजूद उनके नाम के बैनर-पोस्टर शहर में लगाए गए हैं। पुलिस को दिए शिकायत में तेजप्रताप ने कहा कि डॉ आर्यन यादव पहले भी उनके नाम से कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है। यहां तक कि उसने काम कराने के नाम पर लोगों से पैसे भी लिए हैं और कई कई आपराधिक गतिविधियों को भी अंजाम दे चुका है। पुलिस तेजप्रताप की शिकायत पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
Updated 13:07 IST, November 25th 2024