Published 14:04 IST, May 28th 2024
'मुझ पर डंडे चले, गालियां दी, खरोंच भी आई तो...', BJP पर भड़कीं RJD उम्मीदवार रोहिणी आचार्य
रोहिणी आचार्य ने आरोप लगाया कि वोटिंग के दिन वो सारण पहुंची थी। इस दौरान उन पर हमला करवाया गया था।
बिहार के सारण लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के बाद हुई हिंसा का मुद्दा थमने का नाम ले रहा है। इसे लेकर BJP और RJD आमने-सामने है। 21 मई को हुई यहां हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे। इसे मुद्दे को लेकर सारण से राजद उम्मीदवार और लालू प्रसाद यादव के बेटी रोहिणी आचार्य ने एक बार फिर राज्य सरकार और बीजेपी पर हमला बोला है।
रोहिणी आचार्य ने आरोप लगाया कि वोटिंग के दिन वो सारण पहुंची थी। इस दौरान उन पर हमला करवाया गया था। उन पर लाठी डंडे भी चलाए गए थे। घटना के लिए रोहिणी ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया। वहीं, सारण पुलिस ने 21 मई को एक व्यक्ति की मौत की जांच के लिए अब तक कुल चार प्राथमिकी दर्ज की हैं। पुलिस ने जांच के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
BJP पर भड़कीं रोहिणी आचार्य
सारण में हिंसा की घटने पर बोलते हुए रोहिणी रोहिणी आचार्य ने कहा, " वोटिंग के दिन मुझ पर डंडे चलाए गए, मुझे गालियां दी गईं। अगर मुझे एक खरोंच भी आई तो भाजपा के लोग जिम्मेदार होंगे। उन्होंने बिहार सरकार और सारण से बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी को जिम्मेदार बताया है।
सारण हिंसा पर न्याय की मांग
रोहिणी आचार्च ने अपने X हैंडर पर 4 फोटो भी शेयर किया है। जिन पर उन्होंने RJD समर्थक चंदन की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, सारण मांग रहा इंसाफ .. निहत्थों पर गोलीबारी करने वाले उपद्रवियों व् कातिलों को हर हाल में पकड़ा जाए। भाई चंदन के कातिलों को किसी भी कीमत पर न छोड़ा जाए।
बता दें कि सारण लोकसभा सीट पर 20 मई को मतदान हुआ था। वोटिंग के एक दिन बाद सारण जिले के भिखारी ठाकुर चौक के पास बड़ा तेलपा इलाके में हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए थे। हिंसा के मामले में पांच दिन बाद जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव मंगला का तबादला कर दिया गया था।वहीं, मामले में फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है।
Updated 14:04 IST, May 28th 2024