sb.scorecardresearch

Published 20:13 IST, October 28th 2024

लॉरेंस गैंग से धमकी के बाद पप्पू यादव ने शाह से लगाई गुहार, कहा- सरकार मुझे मरवाना चाहती है या...

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने खुद को मिली धमकी के मामले में गृह मंत्रालय से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
pappu-yadav-lawrence-bishnoi-amit-shah
लॉरेंस गैंग से धमकी के बाद पप्पू यादव ने शाह से लगाई गुहार | Image: Republic

सलमान खान को दी गई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद इस मामले में बिहार से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने एंट्री मारी और सरकार से इजाजत मांगी कि अगर उन्हें 24 घंटे का टाइम दे दें तो वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग को खत्म कर देंगे। पप्पू यादव के इस चैलेंज के बाद वो मुंबई गए और बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिले। इस बीच पप्पू यादव को भी एक धमकी भरी कॉल आई जिसमें उन्हें कहा गया कि वो खुद को सलमान खान मामले से दूर रखें नहीं तो 'रेस्ट इन पीस' कर दिए जाएंगे। इस धमकी के बाद पप्पू यादव सतर्क हो गए हैं और उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को अपनी सुरक्षा के लिए पत्र लिखा है।


पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने खुद को मिली धमकी के मामले में गृह मंत्रालय से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा, 'मैंने सामाजिक व्यवस्था में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। कहावत है हाथी चले बाजार और कुत्ता भौंके हजार। मेरे जीवन में किसी से कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है वैचारिक लड़ाई है किसी को मिर्ची लगे तो मैं क्या कर सकता हूं। मैं झारखंड की जनता की सेवा के लिए खड़ा हूं। हेमंत सोरेन झारखंड के बेटे हैं। मैंने डीजी आईजी से कहा, मैंने सीएम नीतीश कुमार से मिलने का प्रयास किया, उनके चीफ सेकेट्री से मुलाकात की अपनी सुरक्षा को लेकर। जिनको सुरक्षा से कोई मतलब नहीं है उनको ये सब कुछ देंगे और मुझे नहीं पता कौन है, क्या है जो मुझे धमकी देते हैं।  '

 


गृहमंत्रालय को पत्र लिख, लगाई सुरक्षा की गुहार

बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बाद निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा की मांग की है। इस पत्र में सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि 'मैं एक बार बिहार विधानसभा सदस्य और 6 बार के सांसद रह चुके हैं। इसके बाद भी मुझे और मेरे परिवार पर कई बार जानलेवा हमले हुए हैं। मेरे ऊपर कई बार नेपाल के माओवादी संगठन सहित कई जातिवादी अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है।' अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी के बाद पप्पू यादव ने गृहमंत्री अमित शाह से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।


पप्पू यादव ने की Z कैटगरी सुरक्षा की मांग

पप्पू यादव ने गृहमंत्रालय को लिखे पत्र में आगे लिखा कि इसके पहले जब साल 2015 में मुझे नेपाल के उग्रवादी संगठन ने धमकी दी थी तब केंद्रीय गृहमंत्रालय ने मुझे वाई कैटेगिरी की सुरक्षा प्रदान की थी। इसके बाद साल 2019 में इसे घटा दिया गया था। मेरी सुरक्षा घटाए जाने के बाद लोकसभा चुनाव के दौरान कई अपराधियों ने मेरे घर में घुसकर मुझे जान से मारने की कोशिश की थी और मुझे भद्दी-भद्दी गालियां भी दी थीं। अब आज लॉरेंस विश्नोई गैंग ने एक घटना का विरोध करने पर मुझे जान मारने की धमकी दी है। मैं इस धमकी की कॉपी भी इस पत्र के साथ अटैच कर रहा हूं। मुझे जान से मारने की धमकी देने के बावजूद मेरी सुरक्षा के प्रति बिहार का गृह मंत्रालय एवं केंद्रीय गृह मंत्रालय निष्क्रिय दिख रहा है।'

यह भी पढ़ेंः अखनूर आतंकी हमले के बाद सेना का सबसे बड़ा ऑपरेशन, पहली बार उतारे टैंक

Updated 20:27 IST, October 28th 2024