sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 15:18 IST, January 12th 2025

'किसी में PM मोदी से लड़ने की ताकत...', INDIA अलांयस को लेकर गिरिराज सिंह ने कह दी बड़ी बात

INDI में फूट की चर्चा पर पटना में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के डर से उनके खिलाफ INDI गठबंधन बनाया गया था।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
 Union Rural Development Minister Giriraj Singh
Union Rural Development Minister Giriraj Singh | Image: PTI

लोकसभा चुनाव 2024 में NDA का मुकाबला करने के लिए तमाम विपक्षी पाीर्टियों ने एकता दिखाते हुए शोर-शराबे के साथ INDIA गठबंधन बनाया था। मगर 8 महीने के अंदर ही विपक्षी दलों का गठबंधन टूट की करार पर पहुंच गया है। वैसे इसकी चर्चा तो हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से शुरू हो गए थे। महागठबंधन के अंदरखाने में ही कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल उठने लगे थे। अब महाराष्ट्र और दिल्ली में तो महागठबंधन में हुई दो फाड़ सामने आ गई है। इस बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ईडी गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है।

बीजेपी ही नहीं NDA के तमाम दल शुरुआत से ही इसकी भविष्यवाणी करते नजर आए थे कि ये स्वार्थ का गठबंधन है जो ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं है। इसकी भनक कहीं न कहीं नीतीश कुमार को लग गई थी। यही वजह रही है कि INDIA गठबंधन के सूत्रधार कहे जाने वाले नीतीश की जेडीयू गठबंधन से अलग हो गई और NDA का फिर से दामन थाम लिया। अब इसके एक बार INDI में फूट की चर्चा जोरों पर हैं।

किसी में PM मोदी से लड़ने की ताकत नहीं-गिरिराज सिंह

INDI में फूट की चर्चा पर पटना में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के डर से उनके खिलाफ INDI गठबंधन बनाया गया था। इनमें से किसी में भी प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ लड़ने की ताकत नहीं है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी देश के लिए काम करते हैं और सोचते हैं। ये लोग देश के बाहर देश को गाली देते हैं। स्वाभाविक है कि स्वार्थी लोगों में जब स्वार्थ की टकराहट होगी तो वे बटेंगे।"

कोई गठबंधन के स्वार्थ में नहीं है-सम्राट चौधरी

इससे पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी INDI गठबंधन में चल रही तकरार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि INDI गठबंधन के लोग सिर्फ अपने स्वार्थ में हैं, कोई गठबंधन के स्वार्थ में नहीं है। केवल 'अपना राज, अपनी व्यवस्था और अपनी चिंता', यही INDI गठबंधन का धर्म है। कांग्रेस पार्टी अपनी चिंता करती है, राजद अपनी चिंता करती है और AAP अपनी चिंता करती है इसलिए सबको भाजपा व NDA मिलकर हराने का काम करेगी।

यह भी पढ़ें: INDIA-MVA में फूट की चर्चा के बीच उद्धव पर बरसे डिप्टी CM एकनाथ शिंदे

अपडेटेड 15:18 IST, January 12th 2025