पब्लिश्ड 22:22 IST, January 1st 2025
Bihar: 'नीतीश चाचा की विदाई तय, नए साल में नई सरकार बनाएंगे', 'दरवाजा बंद' के बाद तेजस्वी यादव का फिर बड़ा दावा
CM नीतीश पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि इस साल 'नीतीश चाचा' की विदाई तय है, अभी तो वो विदाई यात्रा में घूम रहे हैं।
Bihar Politics: बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम ( Tejashwi Yadav ) ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के भविष्य को लेकर बड़ा दावा किया है। प्रदेशवासियों को नव वर्ष की शुभकामना देने के साथ लालू के लाल ने नए साल में नई सरकार बनाने का भी दावा ठोका है । उन्होंने एक बार फिर ये भी साफ कर दिया कि नीतीश के लिए अब महागठबंधन के सारे दरवाजे बंद हो गए हैं।
बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) को लेकर सरगर्मी तेज हो गई। नए साल पर नेताओं के बयानों में चुनावी वादों की झलक दिखी। बुधवार को मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने नए साल पर लिए संकल्प के बारे में बताया। नीतीश कुमार को नए साल की शुभकामना भी दी और इशारों-इशारों में CM नीतीश पर निशाना भी साधा। उन्होंने इसकी भी घोषणा कर दी कि नए साल पर नई सरकार बनेगी।ष
नए साल पर तेजस्वी ने लिया ये संकल्प
नए साल पर तेजस्वी यादव ने कहा, हमने संकल्प लिया है कि इस बार बिहार से बेरोजगारी और पलायन खत्म कर देंगे। हम नए साल में नई सरकार बनाएंगे। हम ऐसी सरकार बनाएंगे जहां पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई होगी। जहां अफसरशाही को खत्म किया जाएगा। यदि सभी लोगों का आशीर्वाद हमारे साथ होगा तो हम इस संकल्प में जरूर कामयाब होंगे। इस नए साल में हमें बिहार को आगे बढ़ाना है।
'नीतीश चाचा' की विदाई तय-तेजस्वी
वहीं, CM नीतीश पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि इस साल 'नीतीश चाचा' की विदाई तय है, अभी तो वो विदाई यात्रा में घूम रहे हैं। वो किससे बात कर रहे हैं, पता ही नहीं चल रहा है। बिहार में 20 साल से लोगों ने उनको मौका दिया, अब वो थक चुके हैं। बिहार से NDA और बेरोजगारी की विदाई तो तय है।
एक ही बीज से जमीन बर्बाद होती है-तेजस्वी
तेजस्वी ने यहां तक कह डाला कि खेतों में 20 साल तक एक ही ब्रॉन्ड का एक ही बीज बोओगे तो जमीन भी बर्बाद होती है और फसल भी नहीं हो पाती है। अब नए ब्रॉन्ड का नया बीज लगाने का समय आ गया है, इससे फसलें भी अच्छी आएंगी, आने वाली नस्लों का भविष्य भी बेहतर होगा। नए साल में बिहार को आगे बढ़ाना है तो नई सरकार को लाना है।
नीतीश पर RJD का तंज
बता दें कि यह पहला मौका नहीं जब तेजस्वी ने नीतीश कुमार के राजनीतिक भविष्य तो लेकर ऐसा बयान दिया है। बीते दिनों भी RJD नेता ने कहा थी कि नीतीश अब रिटायर हो चुके हैं और उनके साथ अब सरकार चलाने का मतलब है कि अपने ही पैरों में कुल्हाड़ी मारना। अब उनकी स्थिति ऐसी नहीं है कि वो सरकरा चला पाएं। यही वजह की महागठबंधन में उनकी एंट्री के सार दरवाजे बंद हो गए हैं।
अपडेटेड 22:27 IST, January 1st 2025