Published 13:57 IST, August 2nd 2024
Bihar: NEET UG पेपर लीक मामले में पप्पू यादव ने कर डाली बड़ी मांग, कहा- '20 साल में किस-किस ने...'
पप्पू यादव ने NEET-UG 2024 को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि 20 सालों में किस-किस ने पेपर लीक किया है उसके खिलाफ जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए।
Pappu Yadav NEET Paper Leak: नीट यूजी पेपर लीक मामले में शुक्रवार, 2 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई। मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए साफ-साफ कह दिया कि परीक्षा दोबारा से आयोजित नहीं होगी, क्योंकि पेपर लीक सिस्टमेटिक ब्रीच नहीं है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को जमकर फटकार भी लगाया। अब कोर्ट के फैसले पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने प्रतिक्रिया दी है।
सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये सिस्टमेटिक फेलियर नहीं हैं। लीक केवल पटना और हजारीबाग में ही हुआ। तो परीक्षा का दोबारा आयोजन नहीं होगा। पेपर लीक का असर हजारीबाग और पटना तक ही सीमित रहा। NTA को फटकार लगाते हुए कोर्ट ने कहा, पूरी परीक्षा की गरिमा प्रभावित हुई है। भविष्य में ऐसी घटना ना हो, इसके लिए कड़े कदम उठाए जाएं। परीक्षा केंद्र में CCTV निगरानी हो। क्वेश्चन पेपर में हेराफेरी रोकने के इंतजाम हो। मगर पप्पू यादव ने परीक्षा को रद्द करने की मांग की है।
परीक्षा हर हाल में रद्द होनी चाहिए-पप्पू यादव
पप्पू यादव ने NEET-UG 2024 को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा, लगातार पेपर लीक हो रहा है, गुजरात और दूसरे जगहों पर भी ऐसा मामला आया है। मेरा मानना है कि यह परीक्षा रद्द होनी चाहिए और मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए, 20 सालों में किस-किस ने पेपर लीक किया है उसके खिलाफ जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट को कोई नीति बना देनी चाहिए जिससे आने वाले समय में पेपर लीक न हो और ऐसा करने वालों को कठोर सजा मिले।
मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की कमेटी का कार्यक्षेत्र तय किया। कोर्ट ने कमेटी की रिपोर्ट तय करने के लिए 30 सितंबर 2024 तक का वक्त दिया है। दरअसल केंद्र सरकार ने कोर्ट को बताया था कि भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं में NEET जैसी गड़बड़ी को रोकने के लिए इसरो के पूर्व चेयरमैन के राधाकृष्णन की अध्यक्षता में कमिटी गठित होगी। कोर्ट ने आज उसी कमेटी का दायरा तय किया है।
Updated 14:05 IST, August 2nd 2024